Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले में फिर मिले 32 कोरोना पॉजिटिव, प्रेम सागर चौक और मुरमुंडा का वार्ड क्रमांक 12 कंटेनमेंट जॉन घोषित

दुर्ग के बैगापारा प्रेमसागर चौक और मुरमुन्दा वार्ड क्रमांक-12 कन्टेनमेंट जोन घोषित दुर्ग  असल बात न्यूज़.  दुर्ग जिले में 1 दिन पहले 40 से अ...

Also Read


दुर्ग के बैगापारा प्रेमसागर चौक और मुरमुन्दा वार्ड क्रमांक-12 कन्टेनमेंट जोन घोषित


दुर्ग  असल बात न्यूज़. 

दुर्ग जिले में 1 दिन पहले 40 से अधिक Corona positive  मिले थे. आज फिर 32 positive मिले हैं.यहां कुछ घंटे की छूट को छोड़कर टोटल lockdoen लागू है लेकिन Corona के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी 2 बड़े त्यौहार हैं जिसे देखते हुए जिला प्रशासन को और अधिक सख्ती बरतना पड़ सकता है. नए मरीज मिलने से लोगों में दहशत भी बढ़ रही है.

जिले के बैगापारा प्रेमसागर चौक, पटवारी हल्का नंबर 24, तहसील  दुर्ग, तितुरडीह(पांच बिल्डिंग), पटवारी हल्का नंबर 59, राजस्व निगम मंडल तितुरडीह एवं मुरमुन्दा वार्ड क्रमांक 12, पटवारी हल्का नंबर 44 राजस्व निगम मण्डल  मुरमुन्दा, तहसील धमधा,  जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।


पुरुष सेक्टर 1 हॉस्पिटल भिलाई से संक्रमित पाए गए, 1 महिला सुपेला से, 1 पुरुष कातुल बोर्ड से, 2 पुरुष नन्दिनी कुंदिनी ब्लॉक धमधा से, 1 व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 दुर्ग से,1 व्यक्ति आकाश गंगा सब्जी मार्केट भिलाई से, 1 व्यक्ति आंनद नगर भिलाई से, 1 व्यक्ति सेक्टर 2 स्ट्रीट 3 से, 1 महिला सेक्टर 2 से, 1 स्टाफ जिला अस्पताल से, 1 पुरुष एवं 1 महिला स्ट्रीट 28 सेक्टर 7 भिलाई से, 1 व्यक्ति बीएसफ कैम्प रिसाली होस्टल से  और  एक व्यक्ति निषाद सेवा समिति कैम्प पावर हाउस वार्ड क्रमांक 24 से संक्रमित पाया गया।
1 व्यक्ति  दक्षिण वसुंधरा नगर से, 1 व्यक्ति वर्ल्ड बैंक कॉलोनी सेक्टर 1 भिलाई 3 से, 6 व्यक्ति बीएसफ सेक्टर 6 भिलाई महाराणा प्रताप चौक से, 1 व्यक्ति सेक्टर 11 खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 37 सोनिया गांधी नगर से और एक 24 वर्षीय युवक निकुम से संक्रमित पाया गया।