मंत्री श्री अकबर द्वारा कोरोना काल के संकट में अब तक 382 लोगों को 19 लाख रूपए से अधिक राशि का पहुंचाई सीधी मदद कवर्धा, असल बात न्यूज़....
मंत्री श्री अकबर द्वारा कोरोना काल के संकट में अब तक 382 लोगों को 19 लाख रूपए से अधिक राशि का पहुंचाई सीधी मदद
कवर्धा, असल बात न्यूज़.
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज शुक्रवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाते हुए अपने निर्वाचित विधानसभा क्षेत्र के 107 ई-रिक्शा चालकों को 5 लाख 35 हजार रूपए का चेक विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वितरण किया। जनपद पंचायत कवर्धा में 90 और बोड़ला जनपद पंचायत में विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से 17 ई-रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रूपए का चेक वितरण किया। श्री अकबर ने इससे पहले भी कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 275 फुटकर (छोटे-छोटे) व्यापारियों को फिर से व्यापार अथवा काम-धंधा शुरू करने के लिए 13 लाख 75 हजार रूपए का चेक देकर सीधा मदद किया था। कोरोना के इस संकट काल में मंत्री श्री अकबर द्वारा अपने स्वेच्छा अनुदान मद से अब तक 382 लोगों को 19 लाख रूपए से अधिक राशि का वितरण कर सीधी मदद पहुंचाई गई है।
वन, परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर अपने संक्षिप्त उद्वबोधन में चेक वितरण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाने के लिए अनेक पहल और विशेष उपाय किए जा रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गरीब, किसानों, युवाओं की सरकार है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संकट के इस वैश्विक महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित प्रदेश के किसानों से लेकर अंतिम व्यक्ति को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा है कि किसानों से लेकर व्यापारियों में आत्मविश्वास तभी आता है जब उनके पास खेती-बाड़ी और व्यापार शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे हो। उन्होंने बताया कि इस संकट के दौर में ई-रिक्शा चालकों के लिए यह मदद उनके लिए एक संजीवनी की तरह काम करेगा। यह आर्थिक मदद उसके जीवन को एक नई दशा और दिशा देगी ऐसा विश्वास है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि कवर्धा विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री अकबर भाई जी द्वारा कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन से प्रभावित शहर के 275 पथ विक्रेताओं की पीड़ा को समझते हुए आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवीकोपार्जन में सहयोग किया जा चुका है। इस मदद की दूसरी पड़ाव में आज कवर्धा शहर के कवर्धा शहर के 90 और बोड़ला नगर पंचाचत के 17 ई-रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रूपए का कुल 5 लाख 35 हजार रूपए का चेक प्रदान कर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मंत्री श्री अकबर द्वारा इस संकट के दौर में सीधी तौर पर आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने के लिए श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री भीखम कोसले, श्री प्रमोद लुनिया, श्रीमती अरूधंति चंद्रवंशी, श्रीमती सुशीला धुर्वे, श्री चुनवा खान, पार्षद श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, पार्षद श्रीमती अनिता साहू, श्री संजय लांझी, श्री नरेन्द्र धुर्वे, श्रीमती सुषमा सिन्हा, श्री संतोष यादव, श्री पाहुजा, श्रीमती जानकी जायसवाल, श्रीमती महिमा गुप्ता, श्री अशोक सिंह, श्री उत्तम गोप, श्रीमती सुरेखा नामदेव एवं कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, कवर्धा जनपद सीईआ श्री पन्ना लाल धु्रर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।