कवर्धा में छत्तीसगढ़ तुरिज्म बोर्ड , रायपुर द्वारा जल पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्टस के तहत कबीरधाम जिले के स्थानीय निवासियों को सरो...
Also Read
कवर्धा में छत्तीसगढ़ तुरिज्म बोर्ड , रायपुर द्वारा जल पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्टस के तहत कबीरधाम जिले के स्थानीय निवासियों को सरोधा जलाशय में पॉवर बोट बुकिंग और लाईफ सेविंग टेकनिक के प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यार्थी की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य हो , तीन मिनट में बिना रूके हुए 100 मीटर तैरने की क्षमता अनिवार्य है , शारीरिक रूप से स्वस्थ और नशापान (व्यसन) से मुक्त हो , शैक्षणिक योग्यता की कोई रेटिंग नहीं है। ऐसे इच्छुक अभयर्थी , जो यह प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं , वे आगामी 15 जुलाई को साय: 5 शाम तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कबीरधाम , सरपंच सदन पीडब्लडी के सामने कवर्धा में आवेदन पत्र जमा कर रहा है। स्थान सीमित है , चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर और अनुभवी को प्राथमिकता दी जावेगा। अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र और कागज पर लिखकर , अपनी शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो) , तैराकी का अनुभव प्रमाण पत्र , जाति व निवास प्रमाण पत्र , रोजगार पहचान पत्र (यदि हो तो) , आधार कार्ड की छायाप्रति और एक पास साईज फोटो संलग्न कर सकते हैं। कर सकते हैं। कर सकते हैं कर सकते हैं जमा कर सकते हैं