बालोद , कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने डौण्डीलोहारा स्थित माता महाकाली मंदिर के सेवादार श्री उचित मानकर के आत्महत्या की घ...
बालोद , कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने डौण्डीलोहारा स्थित माता महाकाली मंदिर के सेवादार श्री उचित मानकर के आत्महत्या की घटना की दण्डाधिकारी जॉच हेतु डौण्डीउलोहारा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को जॉच अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने कहा है कि जॉच अधिकारी निम्नलिखित बिंदुओ पर अपना जॉच प्रतिवेदन एक महीने की कालावधि में प्रस्तुत करेंगे: -
जॉच के बिंदु - 1. मृतक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुईं
2. क्या मृतक की मृत्यु की घटना को टाला जा सकता था
3. मृतक की मौत के लिए पुलिस अधिकारी / कर्मचारी जिम्मेदार तो नहीं है
4. अन्य बिंदु जो जॉच अधिकारी उचित समझे घ
कलेक्टर ने जॉच अधिकारी से कहा है कि उपरोक्त बिंदुओं पर जॉच कर रिपोर्ट पेश करें।