राजनांदगांव की
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने 12 अक्टूबर 2019 को थाना मानपुर के परधोनी जंगल पहाड़ में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी  मोहला श्री सीपी बघेल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार 30 जून 2020 को थाना छुरिया के जोब बैगाटोला-कटेंगाटोला आको के मध्य जंगल के पास हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़  घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी  डोंगरगांव श्री वीरेन्द्र सिंह को जांच अधिकारी