वन मंत्री  अकबर ने विभागीय काम-काज में कसावट लाने के लिए व
विभाग द्वारा तैयार मोबाइल एप्प का किया परीक्षण

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।

 उन्होंने इस दौरान वन विभाग के काम-काज में कसावट लाने और अधिकारियों तथा कर्मचारियों की  मुख्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन का परीक्षण किया।

 वन मंत्री ने मोबाइल एप में विभागीय अमले का शीघ्र शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में वन मंत्री से संबंद्ध नवनियुक्त संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी तथा संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय भी उपस्थित रहे।
    वन मंत्री श्री अकबर ने बैठक   में बारनवापारा तथा बिलाईगढ़ के वन परिक्षेत्राधिकारियों के मुख्यालय में इनएक्टिव पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित वनमण्डलाधिकारियों को इसका गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। 

    
    बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज श्री संजय शुक्ला, वन विभाग के सचिव श्री जयसिंह म्हस्के, कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही. श्री निवास राव, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री तपेश कुमार झा उपस्थित थे।