औद्योगिक शहर कोरबा की सड़कों की हालत में अब सुधार की संभावना है तथा यहां के कुछ मार्ग फोरलेन भी बनाए जाएंगे।कोयला उत्पादन करने वाले बड़े श...
औद्योगिक शहर कोरबा की सड़कों की हालत में अब सुधार की संभावना है तथा यहां के कुछ मार्ग फोरलेन भी बनाए जाएंगे।कोयला उत्पादन करने वाले बड़े शहरों में से एक कोरबा के सड़कों की हालात हमेशा जर्जर व दयनीय बनी रही हैं। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी यहां पहुंचे तो राज्य के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के साथ अनेक जनप्रतिनिधि ने उनसे मुलाकात की और यहां की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया तथा इसके निराकरण का आग्रह किया।
केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद छत्तीसगढ़ प्रवासपर थे । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा संसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ केंद्रीय मंत्री जोशी जी से सौजन्य भेंट की। श्री अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री जोशी जी को पत्र सौंपते हुए कोरबा की सड़क व्यवस्था की जर्जर स्थिति से अवगत कराया। राजस्व मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरबा में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की अनेक खदानों से रेल परिवहन के अलावा बडी मात्रा में सड़क मार्ग द्वारा कोयला का परिवहन किया जाता है। परिणामस्वरूप कोरबा में imliduggu चौक से बरबसपुर डोमनाला पुल तक की सड़क को फोरलेन बनाए जाने के लिए SECL के CSR Mr se ८४.६४ करोड़ की धनराशि मंजूर करने का अनुरोध किया । राजस्व मंत्री ने मुलाकात के दौरान केंद्रीय कोयला मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि कोरबा की सड़कों की खराब स्थिति वास्तव में कोयला परिवहन के लिए उपयोग किए जा रहे भरी वाहनों के कारण है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और सड़कों पर जाम लगते है। कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रस्ताव दिया कि कोरिया उनके चुनाव क्षेत्र में आता है वहां पर एक लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग उठ रही है। यहां यह बताना होगा कि सांसद महोदया ने कोरिया की जनता की भावनाओं के दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन कोयला मंत्री से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त की थी और लोकसभा में प्रश्न के उत्तर में कोयला मंत्रालय ने जवाब भी दिया था जिसकी की प्रति भी लगाकर आज श्री प्रहलाद जोशी जी को वह पत्र सौंपा गया है उन्होंने उस पर पूरा आश्वासन दिया है इस कार्य को संपादित करने के साथ ही साथ में एक और निवेदन किया कि उनके द्वारा संचालित अस्पताल में काम करने वाले लोग उनको स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके श्री जयसिंह अग्रवाल जी माननीय मंत्री राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं र राजस्व छत्तीसगढ़ शासन और क्षेत्रीय सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने संयुक्त रूप से कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाली सड़कों का विशेष रूप से तत्काल निर्माण करने के लिए उन से निवेदन किया और साथ में भी उनके संज्ञान में लाया कि बड़े बड़े वाहनों के चलने कारण यहां पर सड़कें टूट गई हैं जिनका निर्णय तत्काल कराना आवश्यक है अन्यथा लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है अधिकारियों को विषय की गंभीरता को समझते हुए और जनहित को देखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिया है