Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुकानें खुली तो किराना सामान खरीदने उमड़ी भीड़

इस महीने का यह अंतिम सप्ताह है और स्वाभाविक है कि लोगों के घरों में महीने भर का राशन अब खत्म हो रहा है. लॉकडाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ा दी ग...

Also Read
इस महीने का यह अंतिम सप्ताह है और स्वाभाविक है कि लोगों के घरों में महीने भर का राशन अब खत्म हो रहा है. लॉकडाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई है मतलब स्पष्ट है कि लोग अगले महीने के पहले सप्ताह में राशन की खरीदारी नहीं कर सकेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन ने 2 दिन 4 घंटे के लिए राशन दुकान खोलने की छोड़ दी है तो खरीदारी करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

0 29 और 30 जुलाई को किराना दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा कल ही दी गई जिसके चलते लॉकडाउन में इस छूट के बारे में बहुत सारे लोगों को जानकारी है तो बहुत लोगों को जानकारी नहीं मिल पाई है. इसकी वजह से ढेर सारी लोग खरीदारी करने नहीं निकले. 

0 राखी त्यौहार का वक्त है. बाजार में रखी दुकानें भी सज गई है. सड़क किनारे कपड़े बेचने वालों की दुकानें भी बंद है. ऐसे लोग भी अपना पुराना धंधा छोड़कर राखी की दुकान लगा रहे हैं.
0 lockdown मैं इस छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी गाइडलाइन का पालन हो रहा है अथवा नहीं यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय हो सकता है. मार्केट में इतनी अधिक भीड़ हो रहे हैं कि को रोना के दबे पाव आक्रमण कर देने की आशंका से कतई इनकार नहीं किया जा सकता और निश्चित रूप से यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय हो सकता है.
चाहे सुपेला के बाजार हो अथवा पावर हाउस की मंडी सभी जगह दुकाने बहुत शंकरी जगह पर लग रही हैं और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पाना असंभव के जैसा है. मार्केट में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन इनके लिए मार्केट को बंद करवाना और खोलने से अधिक करने के लिए कुछ नहीं दिखता.
0राखी की दुकानों को मुख्य बाजार से दूर लगाए जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. आज के समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत जरूरी हो गया है. क्रोनो वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. थोड़ी सी भी असावधानी से आगे चलकर बड़ी दिक्कतें पैदा  हो सकती है.
0 lockdown के चलते मार्केट में सड़के सूनी रहने की वजह से भू माफिया लोगों का भी मनोबल बढ़ता जा रहा है और जगह जगह पर अतिक्रमण तेजी से किया जा रहा है. कुछ लोगों ने तो सुपेला थाने के सामने जी रोड पर बने बस स्थानक पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है. कॉलोनी वासियों में बरसात के दिनों में कीटनाशक दवाइयों की सरकार के सख्त आवश्यकता महसूस की जा रही है लेकिन लगता है कि निगम प्रशासन ने अभी इसके लिए कोई योजना तैयार नहीं की है.






00 जिला प्रशासन की टीम ने सुबह 10:00 बजे के बाद सख्ती के साथ बंद कराया मार्केट