Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


देर तक खुले मेडिकल स्टोर पर जुर्माना, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई

कलेक्टर के आदेश के बाद lockdown तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भिलाई . Asal baat news. लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ  नगर निगम प्र...

Also Read

कलेक्टर के आदेश के बाद lockdown तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई


भिलाई . Asal baat news. लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ  नगर निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. . तीसरे दिन भी भिलाई निगम प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्त कार्यवाही की।


 निगम की टीम ने शुक्रवार को निर्धारित समय से देर  तक मेडिकल स्टोर्स खुला रखने वालों पर कार्यवाही की। निगम के सभी जोन के आयुक्त के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क इत्यादि से फेस कवर नहीं करने तथा अनावश्यक बाहर घूमने वालों वालों पर कार्यवाही करते हुए 17 लोगों से 16 हजार300 रुपए अर्थदंड की वसूली की!

 जोन 04 की टीम ने निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलकर व्यवसाय करने वालों का निरीक्षण किया जिसमें खुर्सीपार मस्जिद रोड स्थित देवांगन मेडिकल स्टोर्स खुला पाया गया जिससे 2 हजार रूपए अर्थदण्ड वसूला गया! इसी प्रकार नंदिनी रोड स्थित ओम मेडिकल स्टोर्स भी खुला पाए जाने पर इससे भी 2 हजार रूपए अर्थदण्ड वसूला गया।


 जोन क्रं. 02 वैशालीनगर में 05 लोगों से मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने के कारण 6000 रुपए, जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर क्षेत्र में 04 लोगों से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 14500 रुपए, जोन क्रं. 05 सेक्टर एरिया में 08 लोगों से मास्क नहीं पहनने के कारण 1200 रूपए अर्थदंड की वसूली किया गया।