भिलाई। सांसद विजय बघेल के सुझाव के बाद जिला सहकारी संघ दुर्ग के द्वारा सेवा सहकारी समितियों में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर लगाने का काम शुरू ...
भिलाई। सांसद विजय बघेल के सुझाव के बाद जिला सहकारी संघ दुर्ग के द्वारा सेवा सहकारी समितियों में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
पिछले दिनों अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के नेतृत्व में जिला सहकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद श्री विजय बघेल से मुलाकात की थी। इस दौरान सेवा सहकारी समितियों तथा वहां आने वाले किसानों पर कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रभाव के बारे में व्यापक चर्चा हुई। जिसके बाद संघ के द्वारा जिले की सेवा सहकारी समितियों में किसानों की सुरक्षा के लिए ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर लगाने का निर्णय लिया गया। विभिन्न समितियों में यह हैंड सेनीटाइजर सेंसर मशीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, रिसाली के पप्पू चंद्राकर,पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोक मणि चंद्राकर संचालकगण घनश्याम दिल्ली वार ,साजिद खान ,सुरेश तर्रार कृष्णा यादव मुरलीधर इत्यादि उपस्थित थे।