सांसद विजय बघेल ने कहा कांग्रेस की अनर्गल नीति और उसके लोगों की मनमानी से त्रस्त होकर लोग उसे छोड़ रहे है भिलाई । यहाॅ के मौहारीभ...
सांसद विजय बघेल ने कहा
कांग्रेस की अनर्गल नीति और उसके लोगों की
मनमानी से त्रस्त होकर लोग उसे छोड़ रहे है
भिलाई । यहाॅ के मौहारीभाठा मरोदा क्षेत्र के कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। । सांसद श्री विजय बघेल के समक्ष इन लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस अपराधिक तत्वों को प्रश्रय देने वाले लोगों की पार्टी बनती जा रही है, इसलिए उसके जागरूक कार्यकर्ता इस पार्टी से दूर भाग रहे है।
सांसद श्री विजय बघेल ने इन कार्यकर्ताओं को भाजपा का भगवा गमछा पहनाकर तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क देकर पार्टी में प्रवेश दिलाया। भाजपा में प्रवेश लेने वाले इन कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।
सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा राष्ट्रवाद देश के हित के लिए काम किया है। आज छत्तीसगढ़ राज्य में भी कांग्रेस के लोग सिर्फ अवैध शराब, मारपीट व तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे है। अपराधियों, बदमाशों को प्रश्रय दिया जा रहा है। जन कल्याणकारी सारे कार्य ठप पड़ गए है।
मौहारी स्टेशन मरोदा के सक्रिय कार्यकर्ता विधि यादव के नेतृत्व में तथा सर्वश्री पोषण वर्मा, शंकर वर्मा, मनोज साहू के मार्ग दर्शन में इस दौरान भाजपा में प्रवेष लेने वालों में सर्वश्री ठाकुर समाज के इकाई अध्यक्ष भरत इस्दा, चम्पु ठाकुर, राजेद्र साहू, प्रेशक टंडन, श्रीमती तामेष्वरी साहू, रूखमणी साहू, हिरोबती, सिता गजपाल, हेमलता साहू, षकुंतला साहू, तिलिया निशाद, यामेष्वरी साहू, सोनकुंवर, गिरिजा साहू, कीर्ति साहू, सुहागा साहू, निर्मला साहू, अनिला साहू, मुन्नी वर्मा, बसंता कष्यप इत्यादि के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग षामिल है। इस अवसर पर वार्ड 15 के पार्शद राजु मंडावी भी उपस्थित थे।