देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पवित्र भूमि को हरा भरा तथा स्वच्छ बनाने छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के द्वारा लगातार कार्यक्रम ...
देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पवित्र भूमि को हरा भरा तथा स्वच्छ बनाने छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम देवादा, जो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पवित्र भूमि है में समिति के सदस्य कौशल वर्मा एवं सोहन साहू के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
देवादा में विभिन्न स्थानों पर जैसे स्कूल , बांध, बाजार चौक , तालाब , सड़क किनारे आदि जगहों पर बादाम , नीम , पीपल, बरगद, अशोक , गुलमोहर आदि का पौधा रोपण करते आ रहे हैं तथा इसी क्रम में शनिवार 18 जुलाई को हाई स्कूल देवादा तथा बाजार चौक में 10 छायादार पौधों का रोपण किया गया तथा संरक्षण हेतु ट्री गार्ड लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया & सन्देश दिए कि पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है उन्हें संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है ।
इस अवसर पर सोहन साहू , कौशल वर्मा , हर्ष वर्मा , दीपेश वर्मा, सुनील साहू , महेन्द्र सेन , प्रशांत एवम अंशु उपस्थित थे।