प्रतिबंधित अवधि में दुकान, खुली रखने पर वसूला गया जुर्माना दुर्ग असल बात न्यूज़ जिला प्रशासन ने 2 दिन के लिए किराना दुकान खोलने मैं छूट दी ...
प्रतिबंधित अवधि में दुकान, खुली रखने पर वसूला गया जुर्माना
दुर्ग असल बात न्यूज़
जिला प्रशासन ने 2 दिन के लिए किराना दुकान खोलने मैं छूट दी है. त्योहार तथा महीने का आखिरी सप्ताह होने के फलस्वरूप लोगों को दैनिक जरूरत की चीजें खरीदने के लिए छोड़ दी गई है. दुकानदारों के द्वारा इस छूट का उल्लंघन किया जा रहा है तो जिला प्रशासन ने भी नियमों को नहीं मानने तथा मनमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में दुर्ग शहर में दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसडीएम खेम लाल वर्मा ने प्रतिबंधित अवधि में दुकान खुली पाए जाने पर गणेश डेयरी और तृप्ति स्वीट्स के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की और उनसे ₹2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।