अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया रायपुर, असल बात न्यूज़. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री...
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया
रायपुर, असल बात न्यूज़.
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास कार्यालय में आज अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री भुनेश्वर शोभाराम बघेल और उपाध्यक्ष द्वय श्री किस्मत लाल नंद एवं श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने अपने-अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी, अध्यक्ष अल्प संख्यक आयोग श्री महेन्द्र छाबड़ा, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सचिव और संभाग आयुक्त दुर्ग श्री जी.आर. चुरेन्द्र भी उपस्थित थे।
मंत्री डॉ. टेकाम ने प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को पदभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारी पूरी उर्जा और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपायुक्त दुर्ग श्री आर.के. खुटे ने बताया कि प्राधिकरण का मुख्यालय दुर्ग में रहेगा।