अधिवक्ता मीनल जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर की देहदान की घोषणा, नव दृष्टि फाउंडेशन को सौंपी वसीयत दुर्ग. असल बात न्यूज़ गंजपारा निवासी ...
अधिवक्ता मीनल जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर की देहदान की घोषणा, नव दृष्टि फाउंडेशन को सौंपी वसीयत
दुर्ग. असल बात न्यूज़
गंजपारा निवासी अधिवक्ता मीनल जायसवाल ने आज अपने जन्मदिन पर पौधरोपण कर दुर्ग ब्लड बैंक पहुँच रक्तदान किया व अपने देहदान व नेत्रदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,सुरेश जैन ,हरमन दुलाई,जितेंद्र हासवानी,रितेश जैन को सौंपी।
अधिवक्ता मीनल ने कहा इसके लिए उन्होंने अपनी बहन आशा सिन्हा,शोभा सिन्हा व अपने सीनियर सुखदेव सिंह भोगल से चर्चा कर देहदान की घोषणा की है,वह चाहती हैं जीते जी भी किसी का भला कर सकें व दुनिया से जाने के बाद भी यदि उनकी वजह से किसी का भला होता है तो उन्हें सुकून मिलेगा,मुकेश राठी के पड़ोस में रहने वाली मीनल कई दिनों से देहदान करना चाहती थी आज जन्मदिन पर मुकेश की सलाह पर उन्होंने घोषणा की,कुलवंत भाटिया ने कहा मीनल अन्य क्षेत्रों में सकीय हैं अतः उनके देहदान से बहुत से लोग प्रेरणा लेंगे उनके माता पिता का स्वर्गवास हो चूका है ऐसे में उनका स्वयं निर्णय लेना साहसिक है,राज आढ़तिया ने उन्हें हर तीन महीने में रक्तदान कर स्वस्थ रहने की सलाह दी,संस्था के सदस्यों ने मीनल को प्रशस्ति पात्र दे सम्मानित किया व उनका उत्साह बढ़ाया ,
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू , शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने मीनल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
दुर्ग. असल बात न्यूज़
गंजपारा निवासी अधिवक्ता मीनल जायसवाल ने आज अपने जन्मदिन पर पौधरोपण कर दुर्ग ब्लड बैंक पहुँच रक्तदान किया व अपने देहदान व नेत्रदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,सुरेश जैन ,हरमन दुलाई,जितेंद्र हासवानी,रितेश जैन को सौंपी।
अधिवक्ता मीनल ने कहा इसके लिए उन्होंने अपनी बहन आशा सिन्हा,शोभा सिन्हा व अपने सीनियर सुखदेव सिंह भोगल से चर्चा कर देहदान की घोषणा की है,वह चाहती हैं जीते जी भी किसी का भला कर सकें व दुनिया से जाने के बाद भी यदि उनकी वजह से किसी का भला होता है तो उन्हें सुकून मिलेगा,मुकेश राठी के पड़ोस में रहने वाली मीनल कई दिनों से देहदान करना चाहती थी आज जन्मदिन पर मुकेश की सलाह पर उन्होंने घोषणा की,कुलवंत भाटिया ने कहा मीनल अन्य क्षेत्रों में सकीय हैं अतः उनके देहदान से बहुत से लोग प्रेरणा लेंगे उनके माता पिता का स्वर्गवास हो चूका है ऐसे में उनका स्वयं निर्णय लेना साहसिक है,राज आढ़तिया ने उन्हें हर तीन महीने में रक्तदान कर स्वस्थ रहने की सलाह दी,संस्था के सदस्यों ने मीनल को प्रशस्ति पात्र दे सम्मानित किया व उनका उत्साह बढ़ाया ,
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू , शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने मीनल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.