दुर्ग असल बात न्यूज़। दुर्ग जिले में आज एक ही दिन में ढाई सौ से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस नए आंकड़े के बाद लोगों को समझ लेना चाह...
दुर्ग असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिले में आज एक ही दिन में ढाई सौ से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस नए आंकड़े के बाद लोगों को समझ लेना चाहिए कि कोरोनावायरस का संक्रमण कितनी तेजी से बढ़ रहा है और वह कितने लोगों को अपनी चपेट में ले ले रहा है। इतनी बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव मिले हैं तो वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई है।
दूसरी तरफ अभी भी बड़ी संख्या में लोग कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव से सावधान नहीं है। मार्केट तथा दूसरे तमाम सार्वजनिक स्थलों पर आम दिनों की तरह ही भारी भीड़ जुट रही है। जैसे कुछ हो ही नहीं रहा है। किसी वायरस से किसी को कोई खतरा ही नहीं है। यह सावधानी कोरोनावायरस के बड़े पैमाने पर फैलने का कारण बन सकती है।