देर रात मिले संक्रमितो को मिलाकर दुर्ग जिले में आज 135 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नए पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ते जाने के साथ लोगों में दह...
देर रात मिले संक्रमितो को मिलाकर दुर्ग जिले में आज 135 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नए पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ते जाने के साथ लोगों में दहशत भी बढ़ रहा है। वही अभी भी कई जगह लापरवाही का आलम दिख रहा है। बाजार में अभी भी ढेर सारे लोग बिना मास्क के तथा दो गज दूरी बनाए रखने की गाइड लाइन का उल्लंघन करते साफ नजर आ जाते हैं। शाम को जो चार्, गुपचुप के ठेले खुल रहे हैं वह भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।इस जिले में कोरोना की चपेट में आकर आज 4 लोगों की मौत हो गई है।
दुर्ग. असल बात न्यूज़.
एक पुरुष नेहरू नगर भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 3 मठपारादुर्ग से, एक पुरुष सिकोला बस्ती से, एक पुरुष बीएमवाय उरला दुर्ग से, एक पुरुष शंकर नगर वार्ड नंबर 9 से, एक पुरुष ऋषभ नगर दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला सेक्टर 7 भिलाई से, एक पुरुष कटिया पारा से, एक पुरुष वार्ड नंबर 5 शीतला पारा से, एक पुरुष केलाबाड़ी वार्ड नंबर 40 से, एक महिला पद्मनाभपुर से,एक महिला शंकर नगर वार्ड नंबर 10 से, एक महिला वार्ड नंबर 50 से, एक महिला पोलसई पारा से, दो महिला और एक पुरुष वार्ड नंबर 11 कैलाश नगर कुम्हारी से,एक पुरुष एचडब्ल्यूसी पाटन से, एक पुरुष पाहंदा रानितराई से, दो पुरुष और एक महिला दिग्दा पाटन से एक पुरुष डब्यूएमआर स्ट्रीट सेक्टर 4 से, एक पुरुष स्ट्रीट 27 ज़ोन 2 खुर्सीपार से, एक पुरुष सेक्टर 6 स्ट्रीट 82 से, एक पुरुष भिलाई 3 पुरैना से, एक पुरुष इंदिरा नगर डंडेरा से, एक पुरुष मरोदा टैंक आज़ाद पारा भिलाई से, एक पुरुष कैलाश नगर वार्ड नंबर 14 से, एक पुरुष गुरु नानक नगर दुर्ग से, एक पुरुष स्ट्रीट नंबर 21 सेक्टर 4 से, एक पुरूष दीपक नगर हनुमान मंदिर के पास, एक महिला और एक महिला चंडी मंदिर गवली पारा दुर्ग से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।