Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले में आज मिले 101 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 की मौत

  कोरोनावायरस से संक्रमित होकर दुर्ग जिले में आज 5 लोगों की जान चली गई।इसमें तीन युवा हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है। एक युवक की मौत घर पर ...

Also Read

 कोरोनावायरस से संक्रमित होकर दुर्ग जिले में आज 5 लोगों की जान चली गई।इसमें तीन युवा हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है। एक युवक की मौत घर पर ही हो जाना बताया जा रहा है। सेक्टर 10 भिलाई निवासी जिस 29 वर्षीय युवक की कौन के कारण आज मौत हो जाना बताया जा रहा है वह पिछले 22 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वही जिले के पाटन विकासखंड में भी एक  40 वर्षीय युवक की कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण मौत हो गई है। दुर्ग शहर में संक्रमित हो जाने के कारण एक युवक की मौत हुई है जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।

पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के आज 1115 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में ही मिले हैं जिनकी संख्या 515 है। वही आज बिलासपुर जिले में भी नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

दुर्ग । असल बात न्यूज़।


महिला मानस मंदिर के पास गयानगर दुर्ग से, एक महिला आनंदपुरम को  जुनवानी से, एक महिला सेक्टर 6 भिलाई पुलिस लाइन से, एक पुरुष मरोदा टैंक भिलाई से, एक पुरुष पुलिस लाइन उतई से, एक पुरुष न्यू पुलिस लाइन दुर्ग से, एक महिला सेक्टर 1 भिलाई से, एक पुरुष एसबीआई कॉलोनी भिलाई से, एक महिला पंचशील नगर बोरसी सीट नंबर से, एक पुरुष न्यू आदर्श नगर दुर्ग से, एक महिला उरला से, एक महिला शक्ति नगर दुर्ग से, एक पुरुष क वार्ड नंबर 15 एचबी कॉलोनी कुम्हारी से, एक महिला नंदिनी कुंदनी ग्राम लोग धमधा से, एक पुरुष अहिवारा वार्ड नंबर 11 धमधा से,एक महिला पांच बिल्डिंग दुर्ग से, एक पुरुष आजाद चौक कसारिडीह दुर्ग से, एक पुरुष बैजनाथ पारा वार्ड नंबर 53 दुर्ग से, दो पुरुष बोरीद से,एक महिला सिपकोना से, एक पुरुष गवर्नमेंट क्वार्टर थाना जामुल से, एक पुरुष छावनी पुलिस लाइन से, एक पुरुष न्यू पुलिस लाइन दुर्ग से, एक पुरुष सिटी कोतवाली दुर्ग से, एक पुरुष कृष्ण नगर दुर्ग से, एक पुरुष रेलवे गेट खुर्सीपार वार्ड नंबर 38 भिलाई से, एक महिला पदुमनगर ब्लॉक 14 से, एक पुरुष सेक्टर 10 स्ट्रीट 38 भिलाई से, एक पुरुष कैंप 1 भिलाई से, एक महिला नूतन चौक भिलाई 3 से, एक पुरुष सुपेला से, एक पुरुष साईं नगर दुर्ग से, एक महिला मिलपारा वार्ड नंबर 37 दुर्ग से, एक 72 वर्षीय वृद्ध आर्य नगर दुर्ग से, एक पुरुष वर्धमान नगर वार्ड नंबर 9 विजय नगर दुर्ग से,तीन पुरुष और तीन महिलाएं कुरुद भिलाई से, एक महिला शिव शक्ति पावर हाउस वार्ड नंबर 24 भिलाई से, एक महिला तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी से, एक पुरुष इस्पात नगर रिसाली से, एक महिला  शिव पारा दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला सिंधी कॉलोनी दुर्ग से, एक पुरुष नेहरू नगर भिलाई से, एक पुरुष स्मृति नगर भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 6 पुलिस लाइन से,नौ पुरुष और चार महिलाएं बिहारी कॉलोनी न्यू खुर्सीपार वार्ड नंबर 32 से, एक पुरुष नूतन चौक भिलाई 3 से, एक पुरुष और एक महिला राजीव नगर से, एक पुरुष सेक्टर 11 कैम्प 1 से, एक पुरुष और एक महिला सेक्टर 11 ज़ोन 1 भिलाई से, एक महिला सेक्टर 11 ज़ोन 1 भिलाई से, एक पुरुष भिलाई सिविक सेन्टर से, एक महिला वार्ड नंबर 12 विजय नगर दुर्ग से, एक पुरुष सूंदर नगर सुपेला भिलाई से, एक महिला कोहका भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 02 स्ट्रीट 18 भिलाई से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे से पाये गए।