छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार 929 हो गई है। कोरोना के संक्रमित 8 लोगों की आज मौत हो गई। वही आज 11...
छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार 929 हो गई है। कोरोना के संक्रमित 8 लोगों की आज मौत हो गई। वही आज 1103 कारोना के नए संक्रमित मिले हैं। इनमें राजधानी रायपुर से 281 दुर्ग जिले से 128 और राजनांदगांव जिले से 136 संक्रमित मिले हैं।
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमित 5 लोगों की आज मौत हो गई।एक पुरुष कैलाश नगर कुम्हारी दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 6 पुलिस लाइन से, एक पुरुष ब्राह्मण पारा दुर्ग से, एक महिला अनंतपुरम जुनवानी भिलाई से, एक पुरुष सुपेला भिलाई से, एक पुरुष जेवरा सिरसा दुर्ग से, एक पुरुष स्मृति नगर दुर्ग से, एक महिला वैशाली नगर भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 13 दुर्ग से, तीन पुरुष सदर बाजार दुर्ग से, एक महिला गंजपारा दुर्ग से, एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, दो पुरुष और एक महिला तकियापारा दुर्ग से, तीन पुरुष और दो महिलाएं वार्ड नंबर 9 गिरधारी नगर दुर्ग से,तीन पुरुष महामाया पारा भिलाई 3 से, एक पुरुष साउथ सिटी दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 25 चिंतक प्रेस दुर्ग के पास, एक पुरुष रोहिणी पारा बोरसी रोड दुर्ग से, एक पुरुष जवाहर चौक वार्ड नंबर 36 दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 69 हरीनगर दुर्ग से, एक महिला मुक्तानगर बोरसी दुर्ग से, एक पुरुष रिसाली बस्ती वार्ड नंबर 7 भिलाई से, एक पुरुष शांति नगर दुर्ग से, एक महिला मालवीय नगर दुर्ग से,एक महिला सिटी कोतवाली दुर्ग से, दो पुरुष स्ट्रीट 10 शांति नगर भिलाई से, एक पुरुष आर्य नगर वार्ड नंबर 13 दुर्ग से, एक पुरुष शंकर नगर दुर्ग से, एक महिला हाउसिंग बोर्ड कोहका से, दो महिलाएं और दो पुरुष उतई से एक पुरुष हुडको भिलाई से, एक महिला नयापारा उतई से, एक पुरुष और एक महिला रूआबांधा सेक्टर भिलाई से,एक पुरुष भरदा खुर्द से, दो महिलाएं कसारीडीह दुर्ग से, एक महिला सनीचरी बाजार दुर्ग, दो महिलाएं आर्यनगर से, दो पुरुष शांति नगर भिलाई से, दो पुरुष बाबू नगर खुर्सीपार भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 54 कसारिडीह दुर्ग से, एक पुरुष न्यू पुलिस लाइन दुर्ग से, एक महिला मिलन चौक कैंप 2 भिलाई से, एक पुरुष कुरूद भिलाई से, एक महिला घासीदास नगर भिलाई से, एक महिला जवाहर नगर भिलाई से, दो पुरुष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 2 से धमधा और एक महिला वार्ड नंबर 6 धमधा से, एक महिला को कुम्हारी वार्ड नंबर 14 से, एक पुरुष को कुम्हारी वार्ड नंबर 9 से, एक महिला को कुम्हारी वार्ड नंबर 14 से, एक पुरुष ग्राम खपरी कुम्हरी से, एक पुरुष और एक महिला अहिवारा वार्ड नंबर 3 से, एक पुरुष अहिवारा टाउनशिप से, एक पुरुष अहिवारा वार्ड नंबर 1, एक पुरुष जामुल शिवपुरी लेबर कॉलोनी, एक पुरुष नूतन चौक भिलाई 3 से औरएक पुरुष जारवेय ब्लॉक धमधा से संक्रमित पाये गए।