छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन इस बार प्रवेश परीक्षा के द्वारा नहीं किया जाएगा । नर्सिंग कॉलेजों में छात...
छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन इस बार प्रवेश परीक्षा के द्वारा नहीं किया जाएगा । नर्सिंग कॉलेजों में छात्रों को 12वीं (PCB) के नंबर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
दुर्ग। असल बात न्यूज़
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए 12वीं के नंबर के आधार पर छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 12 वीं (PCB) में सामान्य वर्ग एवं अ.पि.व./अ.जा./अ.ज.जा. के विद्यार्थियों का 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य किया गया है।
सत्र 2008 से अपोलो
काॅलेज ऑफ नर्सिग की स्थापना की गई है जो कि इंडियन नर्सिग कौंसिल नई दिल्ली, स्टेट नर्सिग कौंसिल रायपुर तथा पं. दीनदयाल मेमोरियल आयुष हेल्थ एण्ड साइंस, रायपुर से संबद्ध है। छात्र एव छात्राओं के क्लिनिकल प्रशिक्षण हेतु पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-09, भिलाई, मेन्टल हेल्थ ट्रेनिंग हेतु RINPAS, राँची भेजा जाता है, महाविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ जैसे-छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, मेस ,क्लिनिकल प्रशिक्षण हेतु बस, काॅलेज परिसर के अंदर बैंक व एटीएम, पर्याप्त सुविधायुक्त लाईब्रेरी उपलब्ध है। कम्यूनिटी प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा छात्र एवं छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगपुरा भेजा जाता हैं अपोलो काॅलेज आॅफ नर्सिंग, अंजोरा के विद्यार्थी चार वर्ष का नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद पं. जवाहर नेहरू, सेक्टर 09 भिलाई के द्वारा आयोजित इंटर्न नर्स की प्लेसमेंट इंटरव्यू में सफल रहे। 14 छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू में चयन हुआ विद्यार्थियों के लिए यह अच्छी उपलब्धि है। वही प्रबंधन के लिए गौरव की बात है कि विद्यार्थी अन्य अस्पतालों, नर्सिंग, महाविद्यालयों तथा पं. जवाहर लाल नेहरू सेक्टर 09 भिलाई जैसे अस्पतालों में इंटर्न नर्स के लिए सफल हुए। इस वैश्विक महामारी कोविड-19 की समस्या से निदान करने में अपने सेवा द्वारा देश सेवा करने में समर्थ है जल्द की दूसरी लिस्ट भी जारी होनी है। पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर 09 भिलाई द्वारा इस वर्ष के इंटर्न नर्स की इंटरव्यू में चयनित 14 विद्यार्थियों में धनेश्वरी साहू, पामेश्वरी साहू, गरिमा साहू, सुषमा मानिकपुरी, विद्या, विनिता साहू, सुनिता, मीता, ज्योति वर्मा, हेमारानी देवाँगन, हेमलता, मनीषा, धनेश्वरी साहू एवं कैलाश साहू। महाविद्यालय के चेयरमेन डाॅ. बी.एस. भाटिया, डायरेक्टर श्री आशीष अग्रवाल, डाॅ. मनीष जैन, श्री संजय अग्रवाल, प्राचार्य श्री पी.इमैनुव्यल, उप-प्राचार्य श्रीमति प्रभा पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती जीया संजीव, श्रीमती एैनी, श्री सुशीकरण, श्रीमती रूपा साहू, श्री धर्मा रेड्डी एवं अन्य नर्सिंग ट्यूटर्स हेमंत वर्मा, पूजा तिवारी, वंदना राॅव, गरिमा, सूरज, भार्गेवी आदि सभी अपोलो परिवार अत्यंत हर्ष के साथ सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।