रायपुर, asal baat news0

 नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की विशेष पहल पर आरंग विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांवों के लिए शासकीय भवनों तक लगभग सवा तीन किलोमीटर पक्का पहुंच मार्ग निर्माण के लिए दो करोड़ 76 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। इस आशय के आदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया हैैं। आरंग विकासखण्ड के इन गांवों के शासकीय भवनों तक पक्का मार्ग बननेे से विद्यार्थियों, पालकों और ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। इन कार्यों की स्वीकृति के लिए क्षेत्रवासियों ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है। 

    आरंग विकासखण्ड के ग्राम अमेठी में शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक 35 मीटर पक्का पहुंच मार्ग निर्माण के लिए दो लाख 78 हजार रूपए, भोथली में शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक 100 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए सात लाख 61 हजार रूपए, गुखेरा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक 50 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए तीन लाख 83 हजार रूपए, बोहारडीह में शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक 40 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए तीन लाख आठ हजार रूपए, घोंट में शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक 25 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए एक लाख 94 हजार रूपए, गुमराभाठा में शासकीय आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला भवन तक 35 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए दो लाख 92 हजार रूपए, बोड़रा में शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल-राशन दुकान-वृहत्ताकार विपणन संस्था एवं आंगनबाड़़ी केन्द्र तक 115 मीटर पक्का पहुंच मार्ग निर्माण के लिए आठ लाख 97 हजार रूपए की मंजूरी मिली है। 

    इसी प्रकार ग्राम पंचायत भानसोज के प्राथमिक शाला भवन तक 100 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए सात लाख 83 हजार रूपए, तोड़गांव के शासकीय आंगनबाड़ी और राशन दुकान तक 80 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए छह लाख 32 हजार रूपए, बकतरा में शासकीय ग्राम पंचायत भवन-राशन दुकान तक 70 मीटर पहुंच मार्ग के लिए पांच लाख 56 हजार रूपए, जोरा में शासकीय आंगनबाड़ी तक 100 मीटर पहुंच मार्ग के लिए सात लाख 99 हजार रूपए, चंदखुरी में शासकीय कन्या हाईस्कूल तक 60 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए चार लाख 97 हजार रूपए, टेकारी में शासकीय पशु औषधालय तक 100 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए सात लाख 83 हजार रूपए, चोरहाडीह मे शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक 60 मीटर पहुंच मार्ग के लिए चार लाख 84 हजार रूपए, दरबा में शासकीय हाईस्कूल तक 100 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए सात लाख 61 हजार रूपए, और ग्राम पंचायत बाहनाकाड़ी में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-ग्राम पंचायत भवन तक 95 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए सात लाख 45 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। 

    इसी प्रकार आरंग विकासखण्ड के ही ग्राम चंदखुरी में हायर सेकेण्डरी स्कूल तक 200 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 18 लाख एक हजार रूपए, पूर्व माध्यमिक शाला भवन तक 150 मीटर पहुंच मार्ग के लिए 13 लाख 53 हजार रूपए, शासकीय स्कूल भवन तक 150 मीटर तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 13 लाख 53 हजार रूपए, ग्राम मुनगेसर में शासकीय स्कूल भवन तक 150 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 13 लाख 53 हजार रूपए, नगपुरा में शासकीय स्कूल भवन तक 200 मीटर पहुंच मार्ग के लिए 18 लाख एक हजार रूपए, जावा में शासकीय स्कूल भवन तक 150 मीटर तक पहुंच मार्ग के लिए 13 लाख 53 हजार रूपए, पिरदा में शासकीय स्कूल भवन तक 200 मीटर तक पहुंच मार्ग के लिए 18 लाख एक हजार रूपए और ग्राम पंचायत करही में शासकीय स्कूल भवन तक 200 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 18 लाख एक हजार रूपए की स्वकृति मिली है। इसी तरह पिपरहट्ठा में शासकीय स्कूल भवन तक 150 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 13 लाख 53 हजार रूपए, रसनी में शासकीय स्कूल भवन तक 150 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 13 लाख 53 हजार रूपए, बड़गाांव में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक 150 मीटर पहुंच मार्ग के लिए 13 लाख 53 हजार रूपए, टेकारी के शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भवन तक 100 मीटर पहुंच मार्ग के लिए आठ लाख 87 हजार रूपए और मंदिर हसौद में शासकीय आयुर्वेदिक भवन तक 100 मीटर पक्का पहुंच मार्ग निर्माण के लिए आठ लाख 87 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।