आपदा पीड़ित 3 परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर कवर्धा,। असल बात न्यूज़। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा जिले क...
आपदा पीड़ित 3 परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा,। असल बात न्यूज़।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा जिले के आपदा पीड़ित तीन परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
इसके तहत कवर्धा तहसील के ग्राम पथर्रा निवासी श्रीमती चम्पाबाई को जहरीले सर्प काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री रामानुज सिंह परिहार, ग्राम डबराभाठ निवासी श्री अखिल कोसले को जहरीले सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री सनत कोसले एवं सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम कल्याणपुर निवासी श्री सोनू को नाला (झोरी) में गिरने व डूबने से मृत्यु होने पर संयुक्त विपत्तिग्रस्त मृतक की बहने (कुमारी युवरानी, कुमारी पायल, कुमारी संगीता) को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।