कोरोना को लेकर दुर्ग जिले में अपेक्षाकृत अधिक चिंताजनक स्थिति नहीं, लेकिन स्थितियों की समीक्षा करने की सख्त जरूरत दुर्ग . Asal baat news देश...
दुर्ग . Asal baat news
देश के विभिन्न इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के जैसे भयानक हालात हैं उसकी तुलना में दुर्ग जिले में अभी इसके सक्रिय मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम है लेकिन फिर भी यहां प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. अब रोज 30 से 40 तक पुराना पार्टी मिल रहे हैं.हालात आगे ज्यादा कंफ्यूज ना हो इसके पहले जिला प्रशासन को इन्हीं स्थितियों की समीक्षा करनी होगी. अभी सब्जी मार्केट को रोज खोला जा रहा है.उसकी भी समीक्षा की जा सकती है कि क्या सब्जी मार्केट को रोज खेले बिना काम नहीं चल सकता. स्थितियां बिगड़े इसके पहले ऐसी चीजों को कम से कम 2 दिन के अंतर में खोलने की अनुमति देने के बारे में फैसला किया जा सकता है. सब्जी सब्जी दुकाने हर जगह बहुत संकरे स्थान पर लग रही हैं और वहां हर समय भारी भीड़ जुटती है।सब्जी मार्केट पहुंचने पर ऐसा लगता ही नहीं कि कहीं कुरान वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका है। कहीं लोगों को लाडनूं से भी जूझना पड़ रहा है।
जिले में आज 44 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज अब तक कुल 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसमें एक व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड भिलाई से, एक महिला हथखोज भिलाई से, एक महिला नवागांव दुर्ग से, एक व्यक्ति गाठाडीह पाटन से, दो महिला और पांच पुरुष शिक्षक नगर दुर्ग से, एक व्यक्ति बटालियन अमलेश्वर पाटन, एक व्यक्ति ग्राम गनियारी पोस्ट निकुम से,एक महिला और तीन पुरुष जामुल भिलाई से, दो व्यक्ति शंकर नगर वार्ड 11 दुर्ग से, एक महिला और एक पुरुष कायस्थ पारा दुर्ग से, दो व्यक्ति मरोदा स्टेशन से, सात व्यक्ति सेक्टर एरिया भिलाई से, एक महिला और एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया से,1 व्यक्ति रिसाली भिलाई से, 2 व्यक्ति सेक्टर 6 महाराणाप्रताप चौक से, दो व्यक्ति दीपक नगर दुर्ग से, एक व्यक्ति मैत्री कुंज भिलाई से, एक व्यक्ति सेक्टर 1 हॉस्पिटल से, एक व्यक्ति सेक्टर 9 हॉस्पिटल से एवं अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।