Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले मेंआज मिले 39 कोरोना पॉजिटिव

दुर्ग के तहसील धमधा, कुम्हारी और ग्राम अरसनारा कन्टेन्मेंट जोन क्षेत्र घोषित         दुर्ग.असल बात न्यूज़.   एक महिला और एक पुरुष भिलाई 3 से...

Also Read

दुर्ग के तहसील धमधा, कुम्हारी और ग्राम अरसनारा कन्टेन्मेंट जोन क्षेत्र घोषित

       दुर्ग.असल बात न्यूज़.

 

एक महिला और एक पुरुष भिलाई 3 से, एक महिला  और एक पुरुष शंकर नगर दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला खुर्सीपार भिलाई से, दो पुरुष और एक महिला सेक्टर एरिया भिलाई से, दो पुरुष और एक महिला पाटन दुर्ग से, एक पुरुष प्रगति नगर कैम्प 2 भिलाई से, दो पुरुष पेड क़वारन्टीन से, एक पुरुष वैशाली नगर भिलाई से, दो पुरुष डूंडेरा से , एक महिला संतोषी नगर दुर्ग से, एक पुरुष रिसाली सिविक सेन्टर भिलाई से,  और एक पुरुष सिंधी कॉलोनी दुर्ग से और अन्य कोरोना संक्रमित मरीज जिले के दूसरे भागों से पाए गए।

 जिले के ग्राम अरसनारा, पटवारी हल्का नंबर 15 , राजस्व निगम मंडल दुर्ग -01, तहसील दुर्ग, कुम्हारी वार्ड क्रमांक 02, पटवारी हल्का नंबर 53, राजस्व निगम मंडल कुम्हारी , टेमरी, पटवारी हल्का नंबर 21, राजस्व निगम मंडल बोरी, नंदिनी - खुदिनी, पटवारी हल्का नंबर 31, राजस्व निगम मंडल दारगांव,  तहसील धमधा, जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी। 

कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं पाये जाने पर कन्टेन्मेंट जोन से विमुक्त


दुर्ग जिले के ग्राम औरी, पटवारी हल्का नंबर 04, राजस्व निगम मंडल भिलाई- 3, तहसील पाटन,  जिला दुर्ग में कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने के उपरांत उक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र में पिछले 14 दिवस में कोई भी नए पाॅजिटिव केस नहीं आये है। अतः कंटेनमेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र को निम्न निर्देशों के साथ विमुक्त किया जाता है। उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है उनके क्वारंटाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हिंत क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0788-2210773 अथवा 0771-2210180 पर सूचित करेंगे।

इसके 1 दिन पहले दुर्ग जिले में एक पुरुष जजंगिरी दुर्ग से, एक महिला गया नगर वार्ड क्रमांक 5 दुर्ग से ,एक पुरुष ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव चौक दुर्ग, एक पुरुष सेक्टर 17 जोन 1 भिलाई से, एक पुरुष संतोषी पारा वार्ड क्रमांक 24 दुर्ग से, एक महिला मिलन चौक भिलाई से, एक महिला श्याम नगर भिलाई से, सात पुरुष नगर निगम जोन 2 भिलाई से, एक महिला वार्ड क्रमांक 21 सुपेला भिलाई से, एक पुरुष ग्राम अटारी पाटन वार्ड 15 दुर्ग से, एक पुरुष सुन्दर  नगर भिलाई से, एक महिला स्ट्रीट 11 सेक्टर 7 भिलाई से, एक महिला कैलाश नगर भिलाई से, एक पुरुष पंचशील सोसाइटी दुर्ग, दो पुरुष कैम्प 1 वार्ड क्रमांक 19 सुपेला भिलाई से और दो पुरुष इंदिरा नगर, शीतला मन्दिर के पास वार्ड क्रमांक 5 सुपेला भिलाई से कोरोना संक्रमित पाये गए।