रायपुर, भिलाई, दुर्ग / असल बात न्यूज़ /विशेष रिपोर्ट लॉक डाउन खुल गया है तो यह नहीं समझ लेना चाहिए कि कोरोना के संक्रमण का फैलाव कम हो रह...
रायपुर, भिलाई, दुर्ग / असल बात न्यूज़ /विशेष रिपोर्ट
लॉक डाउन खुल गया है तो यह नहीं समझ लेना चाहिए कि कोरोना के संक्रमण का फैलाव कम हो रहा है या खत्म हो रहा है और असावधान नहीं हो जाना चाहिए। राज्य की ताजा परिस्थितियां यही कह रही हैं। लॉकडाउन हटाना राज्य सरकार, जिला प्रशासन का अपना नीतिगत निर्णय है, उसकी अपनी अलग जरूरते हैं, कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोक पाना बहुत कुछ आम जनता के हाथ में भी है।
लॉक डाउन की अपनी सीमाएं हैं कई तरह की समस्याएं हैं परिस्थितियां है , जरूरत हैं जिसके चलते lockdown खोल दिया गया है या हटाना पड़ता है।लेकिन हमें यह ध्यान रखने की जरूरत है कि पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वास्तविकता यह है कि अभी भी कोरोनावायरस का कहर कहीं कम नहीं हुआ है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। सच्चाई यह है कि हमारी थोड़ी सी भी असावधानी हमें और उसके साथ दूसरों के खतरे में डाल सकती है। सावधानी बरतने का वक्त अभी खत्म नहीं हुआ है। बल्कि यह सावधानी व सतर्कता निरंतर जरूरी हो गई है।
राज्य में आज कुल 427 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारि कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, इनमें एक रायपुर के हैं तो दूसरे कोरबा के। इधर राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में भी कोरोनावायरस पैर पसार रहा है।सरगुजा, बीजापुर, जांजगीर चांपा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोरिया, कोंडागांव चारों तरफ कोरोनावायरस का प्रकोप फैल रहा है।
राज्य में अभी कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार625 तक पहुंच गई है जिसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 3509 है। अभीतक 99 लोगों की मौत हो चुकी है। राजनांदगांव जिले में आइटीबीपी के जवान बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं।रायपुर जिले में डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रायपुर जिले में सर्वाधिक 45 कोरोना संक्रमितओं की मौत हुई है। अंबेडकर अस्पताल से एक और डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। साथ ही 2 स्टाफ भी संक्रमित हुए हैं। सीएससी माना से एक डॉक्टर तथा निजी हॉस्पिटल के कैंटीन से चार पॉजिटिव मिले हैं।
दुर्ग जिले में एक पुरुष वृंदा नगर दुर्ग से, एक पुरुष मिलन चौक से, एक महिला वार्ड क्रमांक 3 दुर्ग से, एक पुरुष शंकर नगर वार्ड क्रमांक 11, दो महिला ब्लॉक धमधा, एक महिला अम्बेडकर नगर वार्ड क्रमांक 9 से, एक पुरुष सेक्टर 9 से, एक महिला वार्ड क्रमांक 11 से, एक पुरुष लेबर कैम्प जामुल वार्ड क्रमांक 8 भिलाई से, एक महिला वार्ड क्रमांक 50 से, एक पुरुष सिरसकला से, एक महिला अटारी वार्ड क्रमांक 22 से, एक पुरुष गंज पारा दुर्ग से, एक पुरुष खुर्सीपार भिलाई वार्ड क्रमांक 36 से, एक पुरुष पुरई , एक महिला और एक पुरुष महाराणाप्रताप चौक से, एक महिला कैम्प 1 मदर टेरेसा नगर से, एक महिला वसुंधरा नगर भिलाई 3 से, एक महिला वार्ड 16 निषाद पारा कुरीडीह दुर्ग से, एक पुरुष कैम्प 1 भिलाई से व अन्य कोरोना संक्रमित मरीज जिले के अन्य भागों में पाये गए।