Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश में रिकॉर्ड तोड़ा, 48 घंटे से लगातार बारिश

  देर रात से शुरू हुई बारिश आज दिन भर जारी रही और उसके रात भर भी जारी रहने की संभावना है। इस बारिश को इस मानसून की सबसे भारी बारिश कहा जा रह...

Also Read

 देर रात से शुरू हुई बारिश आज दिन भर जारी रही और उसके रात भर भी जारी रहने की संभावना है। इस बारिश को इस मानसून की सबसे भारी बारिश कहा जा रहा है। लगातार बारिश से शिवनाथ , खारुन जैसी बड़ी नदियों के साथ छोटे बड़े नदी नाले उफान पर आने लगे हैं। हर जगह निचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर पिछले दिनों में कोरोनावायरस का संक्रमण ब भी बड़ा है लोग अभी आंकलन करने में लगे हुए हैं कि इस बारिश के बाद कोरोनावायरस का संक्रमण क्या नियंत्रित होगा अथवा यहां आगे चलकर और उग्र रूप ले सकता है। इस बारिश का धान की फसल पर क्या असर पड़ेगाा ? इसको लेकर भी कयास लगाए जा रहेे हैं.


रायपुर/ दुर्ग / राजनांदगांव.असल बात न्यूज़


सप्ताह भर पहले से क्षेत्र में ज्यादातर इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हो रही थी। कहीं-कहीं कुछ घंटे रिमझिम बारिश हुई थी। इसके बाद लोगों को लग रहा था कि अब अधिक तेज बारिश नहीं होगी। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने 1 सप्ताह पहले छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी थी लेकिन उसके अनुरूप बारिश नहीं हुई। देर रात से मौसम ने करवट बदला है और तब से जो बारिश शुरू हुई है वह अभी तक जारी है। वैसे इस साल छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआत के साथ ही अच्छी बारिश हुई थी और वह राज्य के ज्यादातर जला से बांध पहले से ही लबालब भर गए हैं। कुछ कुछ बांध हुआ जलाशयों में तो शत प्रतिशत जलभराव हो गए हैं। शत प्रतिशत जलभराव वाले क्षेत्रों में भी लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके बाद यहां अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार बारिश होती रही तो क्या जलाशयों से पानी छोड़ने की नौबत आ जाएगी। वैसे राज्य  का सिंचाई विभाग पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।




वैसे लगातार बारिश होने के बाद वातावरण में जो उमस थी थोड़ी जो बेचैनी हो रही थी वह सब खत्म हो  गई है। अब वातावरण में हल्की ठंड आ गई है। लोगों को घरों , कार्यालयों,में पंखा चलाने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है। यह जो बारिश हो रही है रिमझिम बारिश में ही हैं बारिश की बूंदे बड़ी-बड़ी हैं और हर जगह जलभराव तेज गति से हो रहा है। शहरी इलाकों में निचली बस्तियों में पानी भर जाने की खबर आ रही है। स्थानीय शासन इलाकों में बचाव कार्य में लग गया है। बड़ी नदियों के बारे में जो खबरें आ रही हैं नदियां उफान पर आने  लगी है। 








दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी उफान पर