दुर्ग जिले में covid 19 की टेस्टिंग को बढ़ाया गया है.रोज बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 3 दिनों ...
दुर्ग जिले में covid 19 की टेस्टिंग को बढ़ाया गया है.रोज बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 3 दिनों से जितने अधिक covid 19 के संक्रमित मरीज मिल रहे थे आज उनकी संख्या कुछ कम हुई है. इसे सुखद कहा जा सकता है. लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर में अभी 3 हजार से अधिक और दुर्ग जिले में 1, हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव cases हैं और कहां से संक्रमित होकर मृत होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. आदिवासी बहुल इलाकों में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है.
भिलाई दुर्ग. असल बात न्यूज़
एक महिला वार्ड नंबर 31दुर्ग से एक पुरुष वार्ड नंबर 31 सेक्टर 2 खुर्सीपार भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 28 स्टेडियम के पास खुर्सीपार भिलाई से,एक महिला वार्ड नंबर 31 खुर्सीपार से, एक महिला केसरा दुर्ग से, एक म हिला खोन्द्रा पारा दुर्ग से, दो पुरुष बोडेगांव दुर्ग से,एक महिला नया पारा दुर्ग से, ग्यारह पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, तीन पुरुष और चार महिला सदर बाजार दुर्ग से, तीन महिलाएं हाउसिंग बोर्ड कोहका से,एक पुरुष आर्या नगर कोहका भिलाई से, एक महिला इस्लाम नगर सुपेला से, दो पुरुष स्मृति नगर भिलाई से, एक पुरूष एक पुरुष शहीद वीर नारायण सिंह नगर आईटीआई खुसरिपार भिलाई से, एक महिला इंदिरा पारा रावण भाटा सुपेला से, एक महिला और एक पुरुष रूआबांधा सेक्टर भिलाई से, चार पुरुष उतई भिलाई से, दो महिलाएं शांति विहार रिसाली कृष्णा नगर दुर्ग से, एक पुरुष इंदिरा कॉलोनी पोटिया दुर्ग से, एक पुरुष विवेकानंद वार्ड गिरधारी नगर से, एक पुरुष स्टील नगर भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 8 भिलाई से, एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से , दो पुरुष प्रगति नगर रिसाली से, एक पुरुष पोटियाकला दुर्ग से, एक पुरुष मतवारी बस्ती पारा दुर्ग से, एक पुरुष शांति नगर भिलाई से, एक पुरुष गौतम नगर सुपेला से, एक पुरुष राधिका नगर से, एक पुरुष कैलाश नगर भिलाई से, एक पुरुष वृंदा नगर कैम्प 2 से, एक पुरुष सिरसाभाटा से एक पुरुष अहिवारा वार्ड नंबर 9 ब्लॉक धमधा से और अन्य कोरोना संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।