स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर सीटू कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगाँठ पर सीटू कार्यालय में ध्वजारोहण का...
स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर सीटू कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगाँठ पर सीटू कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित
भिलाई असल बात न्यूज़
सर्वप्रथम सीटू अध्यक्ष सविता मालवीय द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण किया गया | अध्यक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की शहादत को याद करते हुए हमें लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा ।
इस अवसर पर सीटू के महासचिव एस पी डे ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि करोना महामारी की आड़ में आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ-साथ उनकी बुनियादी सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, आवास पर हमले होने के साथ-साथ देश के आधुनिक तीर्थ एवं आम जनता के खून पसीने से निर्मित विशाल परिसंपत्ति सार्वजनिक उपक्रमों को औने-पौने दामों में निजी कार्पोरेरेटों को बेचा जा रहा है | कोल ब्लाकों की नीलामी , सेल, भेल, गेल आदि सभी उपक्रमों को घाटे का बताकर साजिश के तहत बेचा जा रहा है | आज संविधान के संघीय ढांचे और देश की धर्मनिरपेक्षता खतरे में है |