Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले में कोरोना विस्फोट, 90 नए पॉजिटिव मिले

  दुर्ग असल बात न्यूज छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब इसके सक्रिय मरीजों की यहां संख्या ब...

Also Read

 


दुर्ग असल बात न्यूज

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब इसके सक्रिय मरीजों की यहां संख्या बढ़कर 3 हजार515 हो गई हैं. वही इस राज्य में कोरोना की चपेट में आकर अब तक104 लोगों की जान चली गई है.सिर्फ रायपुर जिले में कोरोना केस मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 600 हो गई है जहां कि इसकी चपेट में आकर 47 लोगों की मौत हो गई है.दुर्ग जिले में भी इस बीमारी ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. आज यहां इसके 90 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.तो वही इस बीमारी की चपेट में आकर दुर्ग जिले में अब तक 13 जान चली गई है और यहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है.


दुर्ग जिले में दो पुरुष और एक महिला वैशाली नगर भिलाई से, दो महिलाएं कैंप 1 से, एक पुरुष सेक्टर 5 भिलाई से,एक महिला शिवपारा बजरंग नगर  से, एक महिला लक्ष्मी मार्केट सुपेला से, एक महिला वार्ड क्रमांक 24 कैंप 2 मिलन चौक पावर हाउस से, एक महिला बोरसी दुर्ग से, एक महिला कैंप 2 रोड 18 से, एक पुरूष सदर बाजार वार्ड क्रमांक 32 दुर्ग से, एक पुरुष मुख नगर से,एक पुरुष कैंप 2 हनुमान मंदिर से, एक पुरुष सेक्टर 2 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 3 भिलाई से, छह पुरुष नगर निगम जोन 4 खुर्सीपार से, एक पुरुष सेक्टर 8 ए मार्केट से, एक महिला तालपुरी बी ब्लॉक से , दो पुरुष सेक्टर 2 स्ट्रीट 9 भिलाई से,एक पुरुष वार्ड  क्रमांक 4 जामुल से, एक महिला खुर्सीपार ज़ोन 2 से, चार महिलाएं और दो पुरुष कैंप 1 भिलाई से, एक पुरुष अहिवारा वार्ड क्रमांक 7 से, एक पुरुष ब्लॉक धमधा से, 1 पुरूष सेक्टर 7 भिलाई से, एक पुरुष स्मृति नगर भिलाई से, एक महिला कैंप 2 गांधी चौक से, एक पुरुष सेक्टर 7 भिलाई से,एक पुरुष स्मृति नगर भिलाई से एक महिला वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव दुर्ग से, तीन पुरुष  और दो महिलाएं वैशाली नगर भिलाई से, एक पुरुष बैकुंठ धाम से, एक पुरुष सुपेला भिलाई से,एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, एक पुरुष सिकोला दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 3 से, एक पुरुष और दो महिलाएं पाटन, दो पुरुष और एक महिला पेड क़वारन्टीन से, एक पुरुष बटालियन अमलेश्वर से, एक महिला कैलाश नगर भिलाई से एवं अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।