ACC jamul ने corona के संक्रमण से लड़ने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की भिलाई असल बात न्यूज़ ...
ACC jamul ने corona के संक्रमण से लड़ने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की
भिलाई असल बात न्यूज़
जिला प्रशासन , दुर्ग के आह्वान प एसीसी जामुल सीमेंट वर्क्स ने ऐ सी सी प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा निर्देश एवं अनिल कुमार के मार्गर्शन में कोरोनावायरस के संभावित मरीजों की खोज, के लिए अभियान शुरू किया है । इसके सकारात्मक परिणाम आते भी दिख रहे है। सी जामुल सीमेंट वर्क्स की ओर से श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल , भिलाई , दुर्ग ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पाइपलाइन लगाने में सहायता साइन इन प्रदान की गई है जिससेजिले के लोगो को कोरोना की लड़ाई में जीत दिलाने में मदद मिल रही है।
इसके साथ साथ आस पास के कम्युनिटी में कोरोना से बचाव को ले लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। और कोरोना से बचाव के लिए ऐ सी सी जामुल स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अभी तक तीस हज़ार मास्क बनवा कर उसका वितरण भी किया गया है जिससे समूह में जुड़ी महिलाओं को इस संकट काल में जीवकोपार्जन के लिए सहायता साइन मिली है । इन कार्यों का कार्यान्वयन ऐ सी सी ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है।