राखी त्यौहार 2 दिन बाद, लेकिन कहीं नहीं है चमक दो दिन बाद भाई बहनों का सबसे बड़ा त्यौहार राखी है लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य के गांव और शहर में टो...
राखी त्यौहार 2 दिन बाद, लेकिन कहीं नहीं है चमक
यहां के पेट्रोल पंप भी दोपहर मेंंंं 3:00 बजे के बाद बंद कर दिए जा रहे हैं.
अभी भी भीड़ दिख रही है तो वहां सिर्फ ठोक मेडिकल मार्केट में. तिलहर मेडिकल स्टोर में भी तो है ही . कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के चलते दवाइयों की मांग काफी बढ़ गई है तथा सैनिटाइजर मास्को वगैरह के भी खरीदारी बड़े पैमाने पर हो रही है. थोक दवा मार्केट में इतनी भीड़ है यहां का रास्ता अभी भी जाम हो जा रहा है। नीचे जो चित्र है वह दवा मार्केट की भीड़ की हालत को दिखा रहा है।