Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


संभागायुक्त त्रिलोकचंद महावर ने किया पदभार ग्रहण

 संभागायुक्त  त्रिलोकचंद महावर ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग थी ...

Also Read

 संभागायुक्त  त्रिलोकचंद महावर ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग थी और विभिन्न स्थानों का दौरा कर तमाम जानकारियां ली.

.दुर्ग . असल बात न्यूज़.संभागायुक्त श्री त्रिलोकचंद महावर ने पदभार ग्रहण करते ही संभाग के सभी जिलों में राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति देखने व्यापक भ्रमण किया। उन्होंने इन जिलों में कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, सीईओ से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। संभागायुक्त ने कहा कि गोधन न्याय योजना में पशुपालकों को 20 तारीख को भुगतान की अगली तिथि तय की गई है। इसकी पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने गौठानों की स्थिति का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को आर्थिक  लाभ हासिल हो रहे हैं। प्रथम चरण में जिन पशुपालकों के खाते में राशि आई, वे लोग काफी खुश हैं इससे योजना के प्रति उत्साह बढ़ा है। स्वाभाविक रूप से अब काफी लोग इस ओर आएंगे। ऐसे में वर्मी कंपोस्ट टैंक पर्याप्त संख्या में होने चाहिए। इस प्रकार गांवों में पशुधन की स्थिति और गोबर की आवक के मुताबिक वर्मी कंपोस्ट टैंक तैयार करा लें। उन्होंने कहा कि गौठानों में जो बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिएं, उसे सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि गौठानों में पर्याप्त संख्या में पौधे लगाएं जाएं तथा इसे सहेजे जाने का कार्य भी किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिलों में सड़क किनारे किये पौधरोपण के कार्यक्रम की समीक्षा भी की तथा ऐसे प्रोजेक्ट देखे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री बीएल गजपाल एवं श्री राजकुमार खुंटे भी उपस्थित थे। *कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का भी किया दौरा-* संभागायुक्त ने कलेक्टरों से कोरोना संक्रमण को थामने पर विशेष रूप से फोकस करने कहा। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में विशेष निगरानी रखी जाए। टेस्टिंग बढ़ाई जाए, व्यापक सर्वे किये जाएं। विशेषकर उन वर्गों की टेस्टिंग जरूर कराएं जो व्यापक जनसमूह के संपर्क में आते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोग क्वारंटीन में रह रहे हैं उनकी मानिटरिंग की विशेष व्यवस्था रहे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव को लेकर जो गाइडलाइन शासन ने जारी की है। उसके पालन पर विशेष नजर रखें। जहां इसका उल्लंघन पाया जाता है। वहां नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर पर नजर रखते हुए इसके अनुरूप अस्पतालों में व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि मेडिकल फैसिलिटी पर्याप्त संख्या में और गुणवत्तापूर्वक उपलब्ध हो। *संभागायुक्त कार्यालय का भी किया मुआयना-* श्री महावर ने संभागायुक्त कार्यालय का मुआयना भी किया। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री बीएल गजपाल एवं श्री राजकुमार खुंटे भी उपस्थित थे। उन्होंने विस्तार से संभागायुक्त कार्यालय में मौजूद अमले और इनके कार्यों के संबंध में जानकारी दी।