Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विशेष फंड लांच किए जाने पर सांसद विजय बघेल ने कहा-गांवों में बनेंगे रोजगार के अवसर, कृषि के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तैयार

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों के लिए  एक लाख करोड़ का विशेष फंड लांच किए जाने पर सांसद विजय बघेल ने कहा-गांवों में बन...

Also Read

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों के लिए  एक लाख करोड़ का विशेष फंड लांच किए जाने पर सांसद विजय बघेल ने कहा-गांवों में बनेंगे रोजगार के अवसर, कृषि के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तैयार



भिलाई- दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि हलषष्टी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी के द्वारा किसानों के लिए  एक लाख करोड़ का विशेष फंड लांच किए जाने से गांवों–गांवों में कृषि उत्पादों के बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी और कृषि से जुड़ी सुविधाओं में विस्तार होगा और गांव में रोज़गार के अनेक अवसर तैयार होंगे.


 श्री बघेल ने पीएम किसान सम्मान निधि दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है. उन्होंने बताया कि बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुकी हैं. इसमें से 22 हज़ार करोड़ रुपए तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं.

    

      पीएम मोदी के द्वारा अब आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान और खेती से जुड़े इन सारे सवालों के समाधान ढूंढे जा रहे हैं. एक देश, एक मंडी के जिस मिशन को लेकर बीते 7 साल से काम चल रहा था, वो अब पूरा हो रहा है.

      सांसद विजय बघेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज लांच किए गए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से किसान अपने स्तर में भी गांवों में भंडारण की आधुनिक सुविधाएं बना पाएंगे. इस योजना से गांव में किसानों के समूहों को, किसान समितियों को, FPOs को वेयरहाउस बनाने के लिए, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग लगाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की मदद मिलेगी. इस आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से कृषि आधारित उद्योग लगाने में बहुत मदद मिलेगी.

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर जिले में मशहूर उत्पादों को देश और दुनिया के मार्केट तक पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई है. अब हम उस स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां गांव के कृषि उद्योगों से फूड आधारित उत्पाद शहर जाएंगे और शहरों से दूसरा औद्योगिक सामान बनकर गांव पहुंचेगा. यही तो आत्मनिर्भर भारत अभियान का संकल्प है, जिसके लिए हमें काम करना है.