दुर्ग जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बहुत बढ़ती जा रही है. और तों और इस जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या राजधान...
दुर्ग जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बहुत बढ़ती जा रही है. और तों और इस जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या राजधानी रायपुर से भी आगे बढ़ गई है.राजधानी रायपुर में अब कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1हजार119 रह गई है तो दुर्ग जिले में यह संख्या बढ़कर 1हजार317 पर पहुंच गई है. वही कोरोना के active cases भी दुर्ग जिले में अब रायपुर के मुकाबले ज्यादा हो गए हैं. दुर्ग जिले में 473 एक्टिव केस है तो राजधानी रायपुर में संख्या 282 है.दुर्ग जिले में कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है.
दुर्ग. Asal baat न्यूज़
एक पुरुष सीआईएसफ़ उतई दुर्ग से, तीन पुरुष कुम्हारी वार्ड नंबर 3 से, दो महिलाएं कैम्प 2 भिलाई से, एक पुरुष अहिवारा दुर्ग से, एक महिला मिनी स्टेडियम दुर्ग से, एक महिला पुराना बोरसी दुर्ग से, एक पुरुष सिरसाकला भिलाई 3 से,एक पुरुष लक्ष्मी नगर सुपेला से, एक महिला वार्ड नंबर 12 से, एक महिला वार्ड नंबर 28 से, एक पुरुष एसीसी लेबर कैम्प से, एक पुरुष खुर्सीपार दुर्ग से, एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पचेरीपारा दुर्ग से, एक 68 वर्षीय वृद्ध सुभाष नगर नंदिनी रोड भिलाई से, एक पुरुष स्ट्रीट 10 सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष तालपुरी भिलाई से, एक पुरुष और एक महिला हुडको भिलाई से, एक पुरुष महामाया अपार्टमेंट चरौदा से, एक पुरुष सेक्टर 11 स्ट्रीट 3 भिलाई से, एक पुरुष मिलपारा डिपरापारा दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला रामनगर वार्ड नंबर 57 उरला दुर्ग से, एक पुरुष असरफ नगर तकिया पारा वार्ड नंबर 8 से, एक पुरुष आर्य नगर कोहका से, एक पुरुष कोलिया पारा दुर्ग से,एक पुरुष स्टील कॉलोनी दुर्ग से, एक 71 वर्षीय वृद्ध प्रियदर्शिनी नगर दुर्ग से, एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से,एक पुरुष इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई से एक पुरुष बेलौदी पाटन से और अन्य कोरोना मरीज जिले के अन्य भागों में पाए गए।
कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र
कन्टेन्मेंट जोन घोषित
दुर्ग जिले के शिवपारा बजरंग चैक, वार्ड नंबर 34, पटवारी हल्का नंबर 24, राजस्व निगम मंडल दुर्ग, पाऊवारा पटवारी हल्का नंबर 44, राजस्व निगम मंडल उतई, चरौदा (वार्ड नंबर 18 एवं 21), पटवारी हल्का नंबर 57, राजस्व निगम मंडल, चरौदा, तहसील पाटन, जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।