- - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने किया सदन का निरीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दिये अधिकारियों को निर्देश रायपुर असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ...
-
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने किया सदन का निरीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दिये अधिकारियों को निर्देश
रायपुर असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत ने आज विधानसभा परिसर पहुंचकर सदन का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा में कोरोना संक्रमण के फैलाव तथा नियंत्रण के लिए शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया है.
. डॉ महंत ने देश एवं प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में जो कि 25 अगस्त से 28 अगस्त तक आहूत किया गया है, में सदन एवं विधानसभा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल के निर्धारित प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करने एवं तद्नुसार आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। डॉ. महंत ने कहा कि- वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जो भी आवश्यक सावधानी हो उसका भी पूर्णतः पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सत्र अवधि में सदन एवं परिसर को प्रतिदिन सैनेटाइज किया जाये।
इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े एवं लोक निर्माण विभाग, सिविल तथा विद्युत/यांत्रिकी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।