राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस indipendence day को उत्साह पूर्वक, धूमधाम से मनाने दुर्ग जिले में भी व्यापक तैयारियां की गई हैं.हालांकि जिले ...
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस indipendence day को उत्साह पूर्वक, धूमधाम से मनाने दुर्ग जिले में भी व्यापक तैयारियां की गई हैं.हालांकि जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते भीड़ जुटाने पर पाबंदी लगी हुई है तथा सार्वजनिक समारोह में अधिक लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है. लेकिन अपना राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाने के लिए लोगों में उत्साह तो है ही. शासकीय कार्यालयों, भवनों में चमकीली रोशनी की गई है जिससे लोगों का उत्साह और बढ़ गया है. ऐसी जगह पर उत्सव जैसा माहौल दिख रहा है.
दुर्ग असल बात न्यूज़
दुर्ग जिले में लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है व सभी वर्ग और सभी समाज के लोग बढ़-चढ़कर देश की आजादी के इस पर्व मैं हिस्सा ले रहे हैंऔर तमाम पाबंदियों के बीच इसे अपने तरीके से मना रहे हैं इसी बीच हमारे संवाददाता ने दुर्ग जिला पंचायत के पास मुस्लिम समाज के एक बुजुर्ग को उत्साह के साथ सड़क पर तिरंगा लहराते देखा . उस बुजुर्ग में भारत माता की जय, वंदे मातरम का जोर शोर से नारा लगाने मैं उत्साह में कहीं कमी नहीं दिख रही थी .