Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से नई दिल्ली में की मुलाकात, स्वच्छता कार्यक्रमों को सफल बनाने सतत मॉनिटरिंग का दिया सुझाव

  सांसद विजय बघेल ने स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ़ में सतत मॉनिटरिंग को बढ़ाने का दिया सुझाव भिलाई। असल बात न्यूज़ सांसद विजय बघ...

Also Read

 सांसद विजय बघेल ने स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ़ में सतत मॉनिटरिंग को बढ़ाने का दिया सुझाव


भिलाई। असल बात न्यूज़

सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से आज मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ में जल संसाधनों के विस्तार, कृषि कार्य हेतु पानी की उपलब्धता तथा स्वच्छता कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।


माननीय मोदी जी की सरकार की परिकल्पना है कि हर घर में नल और हर नल में जल जिसे  साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है । सरकार के सारे कार्यक्रमों में सांसदों की विशेष भूमिका होने के साथ साथ केंद्रीय स्तर से इस योजना के तहत जो भी राशि उपलब्ध कराई जाती है उसकी विस्तृत जानकारी सांसदों को दी जाए । निवेदनपूर्वक यह भी सुझाव दिए ।


सांसद श्री विजय बघेल ने केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया कि छत्तीसगढ़ की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी अभी भी खेती किसानी का कार्य कर अपना जीवन गुजर-बसर करती है। यहां पिछले कई वर्षों से सूखा पड़ने की वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास कोई स्पष्ट कार्यक्रम नहीं दिखता है। जिससे किसान परेशान हो रहे हैं।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य में भी चल रहा है लेकिन इसके प्रॉपर मॉनिटरिंग की जरूरत है। सांसद श्री बघेल ने विश्वास दिलाया कि 8 अगस्त से शुरू हो रहे गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेगा। इस अभियान के तहत प्लास्टिक कचरे का संग्रहण वाला गांव, दीवार पेंटिंग कार्यक्रम, गांव गांव में श्रमदान व वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आगामी 15 अगस्त तक चलाए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम सभाओं में ओड़िया प्लस की घोषणा की जाएगी।