महिला एवं बाल विकास सचिव ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा महिलाओं और बच्चों में पोषण स्तर बनाये रखने के लिए जवाबदेही तय करने के निर्देश रायप...
महिला एवं बाल विकास सचिव ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
महिलाओं और बच्चों में पोषण स्तर बनाये रखने के लिए जवाबदेही तय करने के निर्देश
रायपुर, असल बात न्यूज़
महिला एवं बाल विकास सचिव प्रसन्ना आर. ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में भी किसी बच्चे या महिला के पोषणस्तर में कमी न हो इसके लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने पोषण आहार वितरण की नियमित माॅनेटरिंग पर बल दिया। इस दौरान विभागीय संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा और संचालनालय के अधिकारी मौजूद थे।
सचिव श्री प्रसन्ना ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया है। उन्होंने आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कोरोना काल में समर्पित होकर काम करने के लिए धन्यवाद दिया। विभागीय सचिव ने जिला अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन समय सीमा में देना सुनिश्चित करें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की प्रक्रियाधीन भर्ती को वित्त विभाग की सहमति लेकर प्रक्रिया में लाने के निर्देश भी दिए हैं I