Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांसद विजय बघेल ने संयंत्र प्रबंधन को कहा किसी को ना किया जाए बेघर

  सांसद विजय बघेल ने संयंत्र प्रबंधन को कहा किसी को ना किया जाए बेघर अनफिट आवासों से हटाये जा रहे पीड़ितों ने सांसद विजय बघेल से मुलकात कर अप...

Also Read

 

सांसद विजय बघेल ने संयंत्र प्रबंधन को कहा किसी को ना किया जाए बेघर

अनफिट आवासों से हटाये जा रहे पीड़ितों ने सांसद विजय बघेल से मुलकात कर अपनी व्यथा सुनाई, बारिष के दिनों में घर खाली कराने से बढ़ गई है पीड़ा 

भिलाई . Asal baat news.


 सांसद विजय बघेल भिलाई टाउनषिप में अनफिट आवासों से बेदखल किए जा रहे लाइसेंसी रहवासियांे के द्वारा बारिष के दिनों में घर से नही हटाने की मांग को लेकर किए जा रहे संघर्श में साथ आ गए है। लाइसेसीं आवासधारकों ने आज बड़ी संख्या में एकजुट होकर सांसद विजय बघेल से उनके सेक्टर-5 स्थित निवास पहुंचकर मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद श्री बघेल ने बाल-बच्चों, बुजुर्गो तथा बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ पहुुंचे इन पीड़ितों की समस्या के बारे में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से तत्काल बात की तथा व्यवस्थापन के बिना किसी को भी बेघर नही करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कमजोर से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पक्का आवास की सुविधा उपलब्ध करा रहे है। ऐसे में उनके लोकसभा क्षेत्र में किसी को भी बेघर होने नही दिया जायेगा। 



भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने सेक्टर-5 में कुछ आवासांे का आबंटन निरस्त कर दिया गया है। अनफिट हो जाने के फलस्वरूप स्थितियांे को देखते हुए प्रबंधन के द्वारा उक्त आवासों को रहने के आयोग्य घोशित किया गया है। अनफिट घोशित कर दिए जाने के बाद इन आवासों के लाइसेंस धारकों को आवास खाली करने तथा सभी बकाया बिलों का भुगतान तत्काल जमा करने को कहा गया है। ऐसे में इन आवासों के लाइसेंस धारकों के बेघर हो जाने का खतरा पैदा हो गया है। अभी बारिष के दिन है और इन पीड़ितों को यह भी समझ नही आ रहा है कि आवास खाली करने के बाद वे कहा जायेगें। 

इन्ही दिक्कतों को लेकर इन आवासीय लाइसेंस धारकों ने अपनी समस्या से सांसद श्री विजय बघेल को अवगत कराया। पीड़ितों ने बताया कि संयंत्र के नगर सेवा विभाग के द्वारा उन सभी को अचानक ही लाइसेंस निरस्त करने की नोटिस दी गई है। जिसमें उनके आवास को रहने के आयोग्य बताया गया है। पीड़ितों ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन में मानवता जैसी चीज नही रह गई है और उन सभी कों इस कोरोना काल के संकट के समय में  बेघर बार करने की साजिस की जा रही है। वे सभी कमजोर वर्ग के लोग है तथा तत्काल ही अपने लिए आवास क्रय करने अथवा किराया पर लेने में सक्षम नही है। वे सभी रोज कमाने खाने वाले है। इस तरह बेघर हो जाने से उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होने की आषंका है। 

संासद विजय बघेल ने इन पीड़ितों के दर्द को समझते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दास गुप्ता से तत्काल बातचीत की तथा पीडितों के आवास का लाइसेंस रद्द किए जाने के बारे में वास्तविक स्थिति की जानकरी ली। सांसद श्री बघेल ने कहा है कि इन बारीष के दिनों और कोरोना काल कठिन परिस्थितियों में किसी को भी अचानक बेघर नही किया जाना चाहिए। आवास रहने के आयोग्य हो गए हो तो लाइसंेसियों को हटाने के पहले उनके  व्यवस्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होनें यह भी कहा है कि कोई भी बेघर नही होना चाहिए। सभी को रहने के लिए घर देने सह्रदयतापूर्वक निर्णय लिया जाना चाहिए। सांसद श्री विजय बघेल ने तीखे षब्दांे में कहा है कि भिलाई टाउनषिप के ढेर सारे आवास खाली पड़े है जिन पर अवैध तरीके से असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया हैं। कई स्थानों पर  असामाजिक तत्व इन आवासों को किराये पर देकर अवैध रूप से किराया वसूल कर रहें है। उन्होंने नाराजगी जताई है कि संयंत्र प्रबंधन ने असामाजिक तत्वों से इन आवसों को  खाली कराने की कभी सुध नही ली है। जो सीधे-सादे लोग है और जिन्होंने पैसे देकर आवास लिया है उनको ही परेषान किया जा रहा है।