राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं केन्द्रीय मंत्रियों, राज्यपाल, राज्य...
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं
केन्द्रीय मंत्रियों, राज्यपाल, राज्यों के मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने श्री बघेल के यशस्वी और स्वस्थ जीवन की कामना की
रायपुर, असल बात न्यूज़
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर आज लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा, केन्दीय आदिम जाति मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा, मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंख, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती अनुसुईया उईके, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री काॅनराड संगमा एवं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब सहित देश और प्रदेश के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आमजनों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के यशस्वी, दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री को दूरभाष और ट्वीट के जरिए बधाई संदेश प्रेषित किए है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम रायपुर की अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पित किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस कोरोना संकट के इस दौर में प्रदेशवासियों के लिए हितकारी होगा। रायपुर नगर निगम द्वारा इस वाहन का क्रय पुणे स्थित फोर्स कंपनी से किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख 25 हजार रुपये है। यह एम्बुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त है। यह पहला ऐसा पूर्णतः वातानुकूलित एम्बुलेंस है जिसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध है। एम्बुलेंस में लगा ऑटोमैटिक स्ट्रैचर आवश्यकतानुसार बिस्तर में भी परिवर्तित किया जा सकता है। आकार में बड़ा होने के कारण गम्भीर अवस्था वाले मरीजों की देखरेख के लिए परिजन भी इस एम्बुलेंस में सहजता से आ सकते हैं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों से रू-ब-रू होकर उनसे शुभकामनाएं स्वीकार की और सभी लोगों को उनकी शुभेच्छाओं के लिए धन्यवाद दिया। कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल आज अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों और विकासखण्ड मुख्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाईन जुड़े और सबका अभिवादन एवं शुभकामनाएं स्वीकार की।
मुख्यमंत्री निवास में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू, श्रीमती अंबिका सिंह देव, डाॅ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री ऐजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा और श्री राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने बधाई और शुभकामनाएं दी। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री निवास में श्री बघेल से मुलाकात कर प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में श्री विजय झा, श्री राजेश चटर्जी, श्री पंकज पांडेय, श्री यशवंत वर्मा, श्री अश्वनी वर्मा, श्री देवलाल भारती, श्री सत्येन्द्र देवांगन, श्री रोशन धुरंधर, श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, श्री नीरज प्रताप सिंह, श्री सुनील नायक शामिल थे।
श्री शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज में अत्याधुनिक कोविड लैब का किया आॅनलाइन लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन पर दुर्ग जिले के जुनवानी स्थिति श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल सांइसेस में आधुनिक उपकरणों से लैस स्वर्गीय श्री अभिषेक मिश्रा की स्मृति वायरोलाॅजी एवं डायग्नाॅस्टिक कोविड-19 लैब का रायपुर निवास कार्यालय से आॅनलाइन शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मेडिकल काॅलेज की टीम को अत्याधुनिक कोविड लैब तैयार करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसायटी भिलाई के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को दीर्घायु होकर प्रदेश की सेवा करते रहने का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के डीन ने लैब की कार्यप्रणाली और अत्याधुनिक मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कोविड लैब की क्षमता अभी 700 से 800 है, जिसे बढ़ाकर 1200 से 1400 करने की योजना है।