पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई रायपुर . Asal baat news. पुलि...
पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई
रायपुर . Asal baat news.
पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा सत्यनारायण देवांगन, जीत पाल सिंह जायस, चैन सिंह सलाम, प्रकाश चन्द्र दुबे को सेवानिवृत्ति उपरांत भावभीनी विदाई दी गई।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग की सेवा उपरांत अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर आज 31 अगस्त 2020 को सेवानिवृत्त हुए। श्री अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री देवांगन एक मृदुभाषी, सहज, सरल एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति सदैव उत्तम व्यवहार के लिये पुलिस विभाग उन्हें याद रखेगा तथा उनके सफल कार्यकाल की सराहना की।
आईजी श्री आनंद छाबड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री देवांगन आप अपने काम के प्रति सदैव ईमानदार रहे। डीजीपी श्री अवस्थी और पुलिस महानिरीक्षक, (रायपुर रेंज) ने शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह् भेंटकर श्री सत्यनारायण देवांगन(अअवि) 31 अगस्त 2020, श्री चैन सिंह सलाम(ऑडिटर) 31 अगस्त 2020, श्री जीत पाल सिंह जायस(अअवि) 31 जुलाई 2020 और श्री प्रकाश चन्द्र दुबे(अअवि) 31 जुलाई 2020 को विदाई दी। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।