गणेश उत्सव के आयोजन की शर्तों व पाबंदियों पर बढ़ता जा रहा विवाद भिलाई .असल बात न्यूज़. जिला प्रशासन ने गणेश उत्सव मनाने के लिए जो तमाम शर्ते...
भिलाई .असल बात न्यूज़.
जिला प्रशासन ने गणेश उत्सव मनाने के लिए जो तमाम शर्ते रखी हैं तथा पाबंदी लगाई है उसका विरोध भी शुरू हो गया है. एनएसयूआई की जिला इकाई ने जिले के कलेक्टर और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर गणेश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में जरूरी संशोधन करने का आग्रह किया है.
एनएसयूआई की जिला इकाई के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण व रोकथाम के लिए सावधानी तथा सतर्कता बरतना जरूरी है लेकिन शर्तें ऐसी ना हो कि लोगों में दहशत फैलने लगे. जिला प्रशासन ने इस संबंध में जो गाइडलाइन जारी की है उसके कंडिका क्रमांक 9 में संशोधन जरूरी है इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कंडिका में संशोधन करने का आग्रह किया गया है.