रायपुर /दुर्ग असल बात न्यूज़ विशेष रिपोर्ट वास्तव में यह सही कहा जाता है प्रकृति से कुशल, योग्य चित्रकार कोई नहीं है। अपने आप में कई अद्भु...
रायपुर /दुर्ग
असल बात न्यूज़ विशेष रिपोर्ट
वास्तव में यह सही कहा जाता है प्रकृति से कुशल, योग्य चित्रकार कोई नहीं है। अपने आप में कई अद्भुत रहस्य को समेटे सदैव नवजीवन देने वाली अनूठी प्रकृति का जब मन आ जाता है तो हमें इस चैतन्य संसार में ऐसे अद्भुत, अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिल जाते हैं जिनकी आसानी से कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्रकृति कभी-कभी ऐसे दृश्य सामने प्रस्तुत कर देती है कि उस पल, क्षण को हम कभी भुला नहीं सकते। हकीकत की दुनिया में ऐसे चित्र, रंग शायद ही कोई भर सकता है।
इसी तरह का नजारा आज राजधानी रायपुर से देखने को मिला। शाम के 5:00 बजे। ढेर सारे लोग माना विमानतल पर इस समय नई दिल्ली की ओर से आने वाली फ्लाइट से यहां पहुंच रहे अपने परिजनों को लेने पहुंचे थे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। सूर्य देव अस्त होने जा रहे थे। धूप, हल्की हल्की निकली हुई थी। इसी समय सूर्य की किरणों ने आसमान में जो कलाकृति बनाई , इंद्रधनुष में जो रंग भर दिए उसे देखने वाले देखते रह गए। कुछ ही देर में आसमान में एक ही समय में समय कुछ ही दूरी पर एक साथ दो रंग बिरंगे इंद्रधनुष नजर आने लगे। जिसने भी यह दृश्य देखा आसमान से उसकी नजर हट ही नहीं रही थी। कुछ देर बाद बारिश होने लगी तो सूर्य देव बादलों की ओट में छिप गए और इन दो रंग बिरंगे मन को मोह लेने वाले इंद्रधनुष का अस्त हो गया। प्रकृति के इस मनमोहक नजारे को देखने चारों तरफ भीड लग गई। जिसने भी देखा सबका मन प्रफुल्लित हो गया।