Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ के आसमान में खूबसूरत नजारा, आसमान में दिखे एक साथ दो खूबसूरत, मनमोहक इंद्रधनुष

  रायपुर /दुर्ग असल बात न्यूज़ विशेष रिपोर्ट वास्तव में यह सही कहा जाता है प्रकृति से कुशल, योग्य चित्रकार कोई नहीं है। अपने आप में कई अद्भु...

Also Read

 रायपुर /दुर्ग

असल बात न्यूज़ विशेष रिपोर्ट


वास्तव में यह सही कहा जाता है प्रकृति से कुशल, योग्य चित्रकार कोई नहीं है। अपने आप में कई अद्भुत रहस्य को समेटे सदैव नवजीवन देने वाली अनूठी प्रकृति  का जब मन आ जाता है तो हमें इस चैतन्य  संसार में ऐसे अद्भुत, अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिल जाते हैं जिनकी आसानी से कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्रकृति कभी-कभी ऐसे दृश्य सामने प्रस्तुत कर देती है कि उस पल, क्षण को हम कभी भुला नहीं सकते। हकीकत की दुनिया में ऐसे चित्र, रंग शायद ही कोई भर सकता है।

इसी तरह का नजारा आज राजधानी रायपुर से देखने को मिला। शाम के 5:00 बजे। ढेर सारे लोग माना विमानतल पर इस समय नई दिल्ली की ओर से आने वाली फ्लाइट से यहां पहुंच रहे अपने परिजनों को लेने पहुंचे थे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। सूर्य देव अस्त होने जा रहे थे। धूप, हल्की हल्की निकली हुई थी। इसी समय सूर्य की किरणों ने आसमान में जो कलाकृति बनाई , इंद्रधनुष में जो रंग भर दिए उसे देखने वाले देखते रह गए। कुछ ही देर में आसमान में एक ही समय में समय  कुछ ही दूरी पर एक साथ दो रंग बिरंगे इंद्रधनुष नजर आने लगे। जिसने भी यह दृश्य देखा आसमान से उसकी नजर हट ही नहीं रही थी। कुछ देर बाद बारिश होने लगी तो सूर्य देव बादलों की ओट में छिप गए और इन दो रंग बिरंगे मन को मोह लेने वाले इंद्रधनुष का अस्त हो गया। प्रकृति के इस मनमोहक नजारे को देखने चारों तरफ भीड लग गई। जिसने भी देखा सबका मन प्रफुल्लित हो गया। 






आसमान में इंद्रधनुष तो अक्सर बनते रहते हैं। कभी हमें आधे आकार के इंद्रधनुष दिखाई देते हैं। तो कभी पुणे इंद्रधनुष नजर आते हैं । अक्सर बारिश के दिनों में आसमान में धनुष नजर आते हैं। कहां जाता है कि पानी की छोटी छोटी बूंदों तथा धूल के कणों से मिलकर इंद्रधनुष बनते हैं। राजधानी रायपुर के नवाब रायपुर इलाके से जो इंद्रधनुष नजर आया एक तो पूर्ण तेज वाला पूर्ण आकार में गहराई बहुत तीव्र रोशनी  के साथ विशाल मनमोहक श्री राम जी के धनुष की तरह का इंद्रधनुष नजर आया। कुछ देर बाद उससे कुछ ही दूरी के अंतराल पर एक नया इंद्रधनुष नजर आने लगा। आसमान में एक साथ 22 निर्धन उसको देखने का नजारा अद्भुत था रोमांचकारी भी