क्लासिकल डांस ट्रेनर भरतनाट्यम नृत्यांगना की मां ने की देहदान की घोषणा,नवदृष्टि फाउंडेशन को सौपी देहदान की वसीयत दुर्ग भिलाई। असल बात न्...
क्लासिकल डांस ट्रेनर भरतनाट्यम नृत्यांगना की मां ने की देहदान की घोषणा,नवदृष्टि फाउंडेशन को सौपी देहदान की वसीयत
दुर्ग भिलाई। असल बात न्यूज़।
शिक्षा तथा जागरूकता बढ़ने के साथ जागरूक लोगों में देहदान करने के प्रति सोच बढ़ती जा रही है। लोगों को समझ में आ रहा है कि मृत शरीर भी दूसरों को नई जिंदगी दे सकता है, दूसरे की जिंदगी के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इस सोच के साथ लोग देह दान करने लगे हैं। विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी आम लोगों को देहदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी कड़ी में हाबी सेंटर की संचालिका श्रीमती सुषमा जैन ने भी देहदान की घोषणा की है। उनके पिता ने भी देहदान किया है।अपने पिता के ही नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी पुण्यतिथि के कार्यक्रम में उन्होंने देहदान की घोषणा की।
क्लासिकल ट्रेनर भरतनाट्यम नृत्यांगना ख़ुशी जैन की माँ हॉबी सेंटर की संचालिका सुषमा जैन ने अपने देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,जितेंद्र हासवानी,हरमन दुलाई,विकास जायसवाल,सुरेश जैन को सौंप दी है। सुषमा के पति ललित जैन(बिल्डर) व पुत्री ख़ुशी वसीयत के साक्षी बने।
सुषमा की बेटी अन्तराष्ट्र्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं व नृत्य शिरोमणि तथा नृत्य श्री सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं, सुषमा के परिवार के सदस्यों पिता लक्ष्मी चंद संघी व चाचा प्रकाश चंद संघी ने पूर्व में ही देहदान किया है तथा बहन साधना जैन के द्वारा नेत्रदान किया गया है।
सुषमा के पति ललित जैन ने कहा है कि यदि मृत्यु के बाद भी हम किसी के काम आ सकें तो हम मानेंगे हमारा जीवन सार्थक हुआ,
कुलवंत भाटिया ने कहा कैंसर पीड़ितों को अपने केशदान कर चुकी सुषमा जी ने अपने परिवार की परम्परा को जारी रखा है। विश्वास है कि समाज, सुषमा जी से प्रेरणा लेगा।,राज आढ़तिया ने कहा सुषमा जी गरीब व ग्रामीण लोगों को फ़ूड ट्रेनिंग दे उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती हैं व आज उन्होंने निरंतर रक्तदान करने का निर्णय भी लिया जिसकी हम सब प्रशंसा करते हैं
इस अवसर पर जितेंद्र हासवानी,हरमन दुलाई,विकास जायसवाल,सुरेश जैन,राज आढ़तिया व कुलवंत भाटिया ने जैन परिवार को शुभकामनाएं दी व कहा समाज के लिए समर्पित परिवार से मिल बहुत ख़ुशी हुई