गंदगी मुक्त भारत अभियान के प्रति प्रोत्साहित करने युवाओं ने की दीवाल पेंटिंग कवर्धा, Asal baat news नेहरू युवा केंद्र कवर्धा युवा कार्यक्र...
गंदगी मुक्त भारत अभियान के प्रति प्रोत्साहित करने युवाओं ने की दीवाल पेंटिंग
कवर्धा, Asal baat news
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री पुरुषोत्तम निर्मलकर ब्लॉक पंडरिया के पहल पर ग्रामीण लोगों को जागरूकता के लिए प्रेरित करते हुए दीवाल में नामांकित चित्र नारा लेखन कर गंदगी मुक्त भारत अभियान के विषय में पेंटिंग कार्य किया गया। दीवाल लेखन में हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं और अपने आसपास को कैसे स्वच्छता बनाए रखें सोचालय का उपयोग करें घर में डस्टबिन का उपयोग करें और प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत के लिए लोगों को प्रेरित करें प्लास्टिक का उपयोग बंद करें।
बंदगी मुक्त भारत अभियान में पंडरिया ब्लाक के युवा मंडल ने स्वच्छता अभियान नारा लेखन वृक्षारोपण कर इस भारत को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग देकर इस अभियान से जुड़कर विगम आठ अगस्त से कार्य कर रहा हैं गंदगी मुक्त भारत अभियान तभी संभव हो पाएगा, जब हर व्यक्ति स्वयं को जिम्मेदार मान कर स्वयं की स्वच्छता अपनाकर लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगा ऐसा कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के पहल पर पंडरिया ब्लाक में गंदगी मुक्त भारत अभियान में कार्य कर रहे हैं।