जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग को शासन की योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हेतु तैयारी करने का निर्देश अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिक...
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग को शासन की योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हेतु तैयारी करने का निर्देश
अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी ने बैंक के अधिकारियों की ली बैठक
दुर्ग. Asal baat news.
अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी बैजनाथ चंद्राकर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग को शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन तथा किसानों को धान खरीदी के दूसरी किस्त की राशि का आगामी 20 अगस्त को भुगतान करने हेतु आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया है. श्री चंद्राकर ने यहां बैंक में अधिकारियों की बैठक ली.
इस बैठक में बैंक की मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास ने बैंक की गतिविधियों जैसे कृषि ऋण वितरण, धान उपार्जन, डिपाजिट, खाद बीज वितरण व भंडारण बैंक की शाखाओं तथा समितियों के कामकाज के बारे में जानकारी दी .प्राधिकृत अधिकारी श्री चंद्राकर ने बैंक एनपीए की स्थिति की भी समीक्षा की.
इस दौरान राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक केएन कांडे ने बैंक से डेयरी, फिशरीज, पोल्ट्री व्यवसाय के लिए हितग्राहियों को अधिक से अधिक ऋण वितरित करने का सुझाव दिया. अपेक्स बैंक के विशेष कर्तव्य से अधिकारी एके श्रीवास्तव ने धान खरीदी के पंजीयन एवं तैयारियों के संदर्भ में दिशा निर्देश दिया । उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों में प्रति कैपिटा व्यवसाय लगभग 8. 50 करोड़ रुपए होकर सबसे अधिक होने के लिए प्रशंसा की.
इस अवसर पर बैंक के अधिकारी भूपेंद्र चंद्रवंशी, संवर्ग अधिकारी एके द्विवेदी, बैंक अधिकारी सुश्री कुसुम ठाकुर, हिरदेश शर्मा, एसके निवसरकर, के के नायक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र देवांगन भी उपस्थित थे.