48 घंटों की लगातार बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया है। इसके बाद कोरोनावायरस से संकलित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ ...
48 घंटों की लगातार बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया है। इसके बाद कोरोनावायरस से संकलित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिलों में बड़ी संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। वही कोरोनावायरस संक्रमित होकर मौत होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दुर्ग जिले में आज 5 लोगों की मौत हो गई।
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
एक महिला रामनगर मुक्तिधाम के पास, एक महिला खुर्सीपार वार्ड नंबर 63 से, एक महिला वार्ड नंबर 5 सुपेला लक्ष्मी नगर से, एक पुरुष छावनी गुप्ता होटल के पास से, एक पुरुष नेहरू नगर ईस्ट से, एक पुरुष राधा मंदिर के पास वार्ड नंबर 32 भिलाई से,तीन महिलाएं पंचायत कोल्हापुरी से, दो पुरुष और एक महिला बिहारी कॉलोनी न्यू खुर्सीपार वार्ड नंबर 32 से, एक पुरुष वार्ड नंबर 63 खुर्सीपार से, एक पुरुष पंडित दीनदयाल पुरम न्यू खुर्सीपार भिलाई वार्ड नंबर 33 से, एक पुरुष और दो महिला वार्ड नंबर 16 शिवपुरी जामुल दुर्ग से, दो महिलाएं और एक पुरुष वार्ड नंबर 16 शिवपुरी दुर्ग से, एक महिला और एक पुरुष जोन 2 सेक्टर 11 भिलाई से, एक महिला और दो पुरुष ऋषभ नगर दुर्ग से, एक 71 वर्षीय वृद्ध मैत्री कुंज रिसाली से, एक पुरुष पचरी पारा दुर्ग, एक पुरुष मुकुट नगर से एक पुरुष वार्ड नंबर 31 शनिचरी बाजार से, एक पुरुष हनुमान चौक दुर्ग से, एक पुरुष राधिका नगर सुपेला भिलाई से, एक महिला सेक्टर 7 बोरसी दुर्ग से, एक पुरुष रायपुर नाका दुर्ग चर्च के पास से, एक पुरुष वैशाली नगर भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 52 रूप से, एक पुरुष न्यू आदर्श नगर दुर्ग से एक पुरुष शंकर नगर स्ट्रीट 4 दुर्ग से, एक पुरुष रायपुर नाका शिव नगर से, एक महिला वार्ड नंबर 8 दुर्ग से, एक पुरुष स्ट्रीट नंबर 11 सारथी नगर भिलाई से, एक पुरुष कैम्प 1 नेहरू नगर चौक वार्ड नंबर 19 वार्ड नंबर 14 भिलाई से, एक पुरुष नेहरू नगर ईस्ट भिलाई से, एक पुरुष एवेन्यू बी सेक्टर 7 से, एक पुरुष टाटा लाइन टॉकीज के पास भिलाई से, एक पुरुष सिंधी कॉलोनी वार्ड नंबर 26 दुर्ग से, एक महिला शिवाजीनगर बड़ा तालाब के पास से, एक महिला कोहका सुपेला भिलाई से, एक पुरुष और एक महिला शांति नगर स्ट्रीट 6बी से, एक पुरुष सुंदर नगर से, एक पुरुष सिकोला भाटा वार्ड नंबर 15 से, एक पुरुष वार्ड नंबर 20 प्रगति नगर कैम्प 1 से, एक पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से,एक पुरुष स्कूल चौक बोरसी महाराणा प्रताप चौक से, एक पुरुष ने पुलिस लाइन दुर्ग से, एक पुरुष एचसीएल कॉलोनी रूआबांधा से, एक पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष कादंबरी नगर धमधा रोड दुर्ग से, एक पुरुष शिक्षक नगर दुर्ग पानी टंकी के पास से, एक महिला कश्ती पारा दुर्ग चंडी मंदिर के पास, एक महिला और एक पुरुष ओटेबंद धमधा से, एक पुरुष जारवे ब्लॉक धमधा से, दो पुरुष कुम्हारी वार्ड नंबर 14 धमधा से, एक पुरुष शिक्षा नगर ब्लॉक धमधा से, दो महिलाओं वार्ड नंबर 1 ब्लॉक धमधा से, एक पुरुष करंजा बसीन भिलाई से, एक पुरुष पदुम नगर भिलाई से, एक महिला टंकी मरोदा पारा वार्ड नं 64 रिसाली भिलाई से,एक महिला सेक्टर 9 राधिका नगर भिलाई से, एक पुरुष प्लॉट प्रेम नगर केंपस भिलाई से, एक पुरुष स्टील कॉलोनी भिलाई से, एक पुरुष जलेबी चौक प्रगति नगर भिलाई से,एक महिला नेहरू नगर चौराहा भिलाई से, एक महिला पंचशील नगर चौराहा से, एक महिला घासीदास नगर खुर्सीपार से, एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड कोहका भिलाई से, एक पुरुष कृपाल नगर कोहका भिलाई से, एक महिला रसमड़ा से, एक पुरुष हुडको नगर से, दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राम डुंडेरा से, एक महिला शांति नगर सुपेला भिलाई से,दो पुरुष ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव से, एक पुरुष श्री राम हाइट कैलाश नगर से, एक पुरुष प्रगति नगर वार्ड नंबर 21 से, एक पुरुष गुरु नानक गुरु नानक नगर सुंदर नगर सुपेला भिलाई से , एक महिला कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से, एक पुरुष वार्ड नंबर 21 भिलाई से, एक महिला सूर्य विहार से, एक पुरुष के 1 वार्ड नंबर 41 से, एक पुरुष कृष्णा नगर वार्ड नंबर 4 सुपेला सेएक पुरुष सेक्टर 7 भिलाई से, एक पुरुष लक्ष्मी नगर फेस टू रिसाली से, एक पुरुष सेक्टर 11 भिलाई से, एक महिला ब्लॉक नंबर 3 सेक्टर 10 से, एक महिला तालपुरी से, दो पुरुष और एक महिला रूआबांधा सेक्टर भिलाई से, दो पुरुष और दो महिलाएं सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष अहिवारा नंदिनी से, एक पुरुष राम नगर आजाद चौक दुर्ग से, एक पुरुष सेक्टर 3 भिलाई से एक पुरुष इलेक्ट्रिकल जोन 11 केपी भिलाई से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।
कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित
दुर्ग जिले के बेलौदी, पटवारी हल्का नंबर 02, राजस्व निगम मण्डल दुर्ग-02, मालूद, पटवारी हल्का नंबर 02, राजस्व निगम मंडल-02, कुम्हारी (वार्ड क्रमांक 01, वार्ड क्रमांक 08, वार्ड क्रमांक 15) पटवारी हल्का नंबर 53, राजस्व निगम मंडल कुम्हारी, तहसील धमधा, जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।
Corona से मुक्त होकर घर जाने निकले मरीजों ने भावुक होकर कहा- इलाज के लिए थैंक्यू
दुर्ग जिले के कचांदुर में स्थित कोविड केयर हास्पिटल में उस वक्त उमंग छा जाता है जब कोरोना से पूरी तरह मुक्त होकर पेशेंट अपने घर जाने निकलते हैं। आज भी जब 54 पेशेंट कोरोना से मुक्त होकर घर जाने निकले तो उन्हें विदा करने कोविड सेंटर के अधिकारी भी बाहर आये। उन्होंने भावुक होकर कोविड केयर टीम को थैंकयू कहा। उन्होंने कहा कि हम लोग कोविड से बाहर आ गए। इस बात की गहरी खुशी हम लोगों को है। इसके पीछे उन सभी कोरोना वारियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है जो रात-दिन इस कार्य के लिए लगे रहे। इन्होंने कहा कि केवल डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ही नहीं, सफाई कर्मी भी जो रात-दिन मेहनत करते रहे। इसके साथ ही वे लोग भी जो भोजन की व्यवस्था में लगे रहे। उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन ने कंचादुर में कोविड से रिकवर हो चुके लोगों को छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई है। कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी भिलाई निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी एवं अन्य अधिकारी स्वयं यहां भोजन की व्यवस्था नियमित रूप से देखते हैं और समय-समय पर गुणवत्ता का निरीक्षण करने भोजन भी करते हैं।
यहां पर सुबह 6 बजे से देर रात तक भोजन का शेड्यूल बनाया गया है। सुबह 6 बजे चाय बिस्किट, सुबह 7 से 9 बजे इडली, सांभर, बड़ा, साबुदाने की खिचड़ी, पोहा, आलूगुंडा, उपमा, फल इत्यादि नाश्ता, 11ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो सब्जी, सलाद, पापड़, अचार, रोटी, रायता से युक्त थाली। दोपहर को 3 से 4 बजे के बीच तुलसी, अदरक, इलायची, लौंग काली मिर्च इत्यादि से बना काढ़ा प्रदाय किया जाता है। इसके बाद दोपहर 4 से 5 बजे के बीच पुनः चाय और बिस्किट तथा इसके बाद भोजन की सुविधा उपलब्ध है। पेयजल के लिए प्रत्येक वार्ड में आरओ की व्यवस्था की गई है। मूलभूत सुविधाओं को हमेशा बहाल रखने के लिए पूरे समय के लिए टेक्नीशियन उपलब्ध हैं। कोरोना वारियर्स के लिए पीपीई किट वगैरह का पूरा इंतजाम उपलब्ध है। इसके अलावा डिस्चार्ज मरीजों को छोड़ने के लिए दो गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं। उल्लेखनीय है कि बहुत थोड़े वक्त में कड़ी मेहनत के पश्चात कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया और यहां लगातार कोरोना वारियर्स द्वारा पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। अधिकारी भी लगातार यहां की व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे हैं।