निर्माण कार्यों की समस्त निविदाएं अब जोन आयुक्तों के माध्यम से होगी आमंत्रित, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जारी किया आदेश भिलाई नगर. असल बात ...
निर्माण कार्यों की समस्त निविदाएं अब जोन आयुक्तों के माध्यम से होगी आमंत्रित, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जारी किया आदेश
भिलाई नगर. असल बात न्यूज़
जोन स्तर पर आमंत्रित निर्माण कार्यों की समस्त निविदाएं व ई निविदा अब जोन आयुक्तों के माध्यम से आमंत्रित की जाएगी!.
जोन कार्यालयों को प्रशासनिक एवं वित्तीय रूप से सशक्त बनाने एवं कार्यों को सुचारु रुप से शीघ्रतापूर्वक पूर्ण करने के उद्देश्य से निर्णय लिया गया है.
आयुक्त के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जोन स्तर पर आमंत्रित निर्माण कार्यों की समस्त निविदाएं व ई निविदा जोन आयुक्तों के माध्यम से आमंत्रित की जाएगी! जोन स्तर पर निर्माण कार्यों की निविदा एवं भंडारण क्रय हेतु ई-मानक से क्रय करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर सर्टिफिकेट एवं शासकीय ई-मेल आईडी के लिए जोन आयुक्तों को अधिकार दिया गया है.
जोन स्तर पर ई-मानक, सीएसआईडीसी एवं जेम पोर्टल से समस्त भंडार क्रय जोन आयुक्तों के माध्यम से किया जाएगा! इन कार्यों में पीडब्ल्यूडी मैनुअल एवं भंडार क्रय नियम, ई-मानक तथा, शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा! आयुक्त का आदेश, तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है तथा जारी आदेश के उल्लेखित कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए जोन आयुक्त जिम्मेदार होंगे!