डीजीपी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पुलिस ने विषम परिस्थितियों में किया असाधारण काम : सुपर कॉप जूलियो रिबैरो देश में सुपरकॉप के नाम से मशहूर प...
डीजीपी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पुलिस ने विषम परिस्थितियों में किया असाधारण काम : सुपर कॉप जूलियो रिबैरो
देश में सुपरकॉप के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस ने लॉक डाउन के दौरान पुलिस के काम को सराहा ,ड्यूरिंग क्राइसिस' विषय पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को डीजीपी श्री अवस्थी ने किया सम्बोधित
रायपुर असल बात न्यूज़।
देश में सुपर कॉप के नाम से मशहूर पंजाब और गुजरात के पूर्व डीजीपी जूलियो रिबैरो ने कोरोना संक्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने में छत्तीसगढ़ पुलिस ने डीजीपी डीएम अवस्थी के नेतृत्व में असाधारण काम किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने विषम परिस्थितियों और कानून व्यवस्था कायम रखने के बीच बेहतर संतुलन स्थापित किया। पुलिस ने बिना बल प्रयोग किये ही लॉकडाउन को सफल बनाया जो दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ में पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास का रिश्ता कायम है। श्री रिबैरो एक वेबिनार में 'लीडरशिप ड्यूरिंग क्राइसिस' विषय पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। आपको बता दें कि 1951 बैच के पूर्व आईपीएस श्री जूलियो रिबैरो का पंजाब में आतंकवाद को समाप्त करने में बड़ा योगदान रहा है जिसके बाद से वे देश में सुपरकॉप के नाम से मशहूर हो गए। श्री रिबैरो ने कहा कि आपदाओं के समय पुलिस को कॉमनसेंस से भी काम करना चाहिए चाहिए और छत्तीसगढ़ के डीजीपी एवं पुलिस ने इसका बेहतरीन परिचय दिया।
वेबिनार में छत्तीसगढ़ के डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमारे जवानों ने असाधारण काम किया। मॉडरेटर श्री भरत गोयनका के सवाल का जवाब देते हुए श्री अवस्थी ने कहा कि जवान संक्रमण की परवाह किये बगैर भीषण गर्मी में सड़कों पर खड़े रहे। उनकी हौसलाफजाई के लिए मैं स्वयं टेंट में बैठकर स्थिति पर नजर बनाए रखा। हमारे सामने दोहरी चुनौती थी, एक तरफ नक्सल मोर्चे पर जवान तैनात थे तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन का पालन कराना था। मैंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि लॉक डाउन जनता के सहयोग से होना चाहिए ना कि बल प्रयोग करके। इसका असर ये हुआ कि हमारे जवानों और जनता के बीच ऐसा विश्वास कायम हुआ कि लॉकडाउन के दौरान एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई बल्कि जवानों ने जरूरतमन्दों तक स्वस्फूर्त खाने के पैकेट पहुँचाए। हमने भी अपने जवानों का ध्यान रखा और ड्यूटी के दौरान उन तक अच्छे से अच्छा खाना पहुँचाया। मैंने खुद जवानों के उत्साहवर्द्धन के लिए उन्हें वीडियो कॉल कर उन्हें बधाई दी। वेबिनार को केरल के डीजीपी श्री लोकनाथ बेहरा, पूर्व डीजी सीआरपीएफ श्री दुर्गा प्रसाद, डीजी आरपीएफ श्री अरुणकुमार, डीजीपी बिहार श्री गुप्तेश्वर पांडे, डीजीपी सिक्किम श्री शंकर राव ने भी संबोधित किया।